लॉक डाउन का पालन न करने वालो के साथ सख्ती से निपटा जाएगा: पुलिस अधीक्षक
भदोही: नगर के अज़ीमुल्लाह चौराहे पर प्रतिदिन जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह पहुंच रहे हैं। वहीं उनके द्वारा जनता को कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। शनिवार को भी डीएम व एसपी ने नगर में आकर जनता के स्वास्थ व जान की रक्षा के लिए कुछ बाते बताई।
इस दौरान जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि
कोरोना वायरस एक महामारी है। जिसकी चपेट में आज पूरी दुनिया आ गई है। इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया। जिसमें लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। जरुरी होने पर ही लोग बाहर निकल सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें और इसका पालन करें। बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकले। अपने घरों में रखकर लोग अपने स्वस्थ्य के प्रति सजग रहें। ऐसा करके ही कोरोना वायरस को भगाया जा सकता है। वहीं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने कहा कि लॉक डाउन का पालन न करने वालो से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। वहीं बगैर ज़रूरत के बाहर निकलने वाला के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन आपकी सेवा में तत्पर है। कुछ लोग जरूरत न होने पर भी घरों से बाहर निकल रहे है। लेकिन अब
ऐसा नही होगा। सभी को सख्ती के साथ इसका पालन कराया जाएगा। लॉक डाउन का अनुपालन न करने वालो को बख्शा नही जाएगा।
COMMENTS