जमशेदपुर : 5 अप्रैल। नवरात्र के बाद का पहला रविवार। कल तक ग्राहकों के इंतजार में पथरा रही दुकानदारों की आंखों में चमक थी। चिकेन, मटन और मछली की दुकानों पर इतनी भीड़ कि पूछें मत। हाल यह कि नौ बजते-बजते अधिकतर दुकानों में स्टॉक कम पड़ गए। इसका फायदा दुकानदारों ने भी जमकर उठाया।
जमशेदपुर के सोनारी में आलम यह रहा कि कोरोना के कारण जो चिकेन 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम में कोई पूछ नहीं रहा था, रविवार को गोटा चिकन 120 से 130 और 150 रुपये तक में बिके। जिस दुकानदार ने जो मर्जी, उस दर में माल बेचा। भीड़ इतनी रही कि कागलनगर डी रोड के बगल में स्थित दुकानदार के यहां चिकन खरीदने के लिए लाइन लगी रही।
भीड़ इतनी कि शारिरीक दूरी का अनुपालन नहीं हुआ। मात्र दो घंटे में तीन क्विंटल माल खत्म हो गया। मछली की दुकान में भी अच्छी खासी भीड़ जुटी रही। रुही, कतला मछली 320 से 340 रुपए में बिकी।
COMMENTS