अब कोई बेसहारा, दिव्यांग, और ज़रूरतमंद भूखा नही सोएगा
दीदी किचन में अति ग़रीब तथा ज़रूरतमंद लोगों को निःशुल्क मिलेगा खाना
इस संकट की मार सबसे अधिक लाचार एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों पर पड़ रही है। यह आपदा भुखमरी, जैसी स्थित न उत्पन्न कर दे इस क्रम में जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।जिला प्रशासन ग़रीबों को दाल- भात केंद्रों पर भोजन करा रही है, तो सूखा राशन के अलावा पैकेट बंद भोजन, राशन द्व रही है, दिव्यांगों के लिए उनके पास जा कर भोजन दे रही है।
प्रशासन के प्रयासों के साथ साथ कई सहायता समूह भी आपदा से के घड़ी में भुखमरी से निपटने के लिए अपना योगदान दे रहें हैं।
ग्रामीण विकास विभाग ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से साहिबगंज जिले के 163 पंचायतों में समाज के बेसहारा, जरूरतमंद, दिव्यांग व अति गरीब लोगों को भुखमरी का सामना न करना पड़े तथा भोजन मिलता रहे इसके लिए मुख्यमंत्री दीदी किचन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत अनाथ, बेसहारा, दिव्यांग, बुजुर्ग, गरीब, बीमार, विधवा, लाचार, अतिगरीब, मजदूर को निःशुल्क खाना उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री दीदी किचन 163 पंचायत में शुक्रवार से शुरू किया गया।
पहले दिन 88 पंचायतों में लगभग 2700 लाभार्थियों को 2 वक्त का खाना खिलाया गया। दूसरे दिन यह बचे हुए 88 पंचायतों में शुरू किया जाएगा जिसके अंतर्गत ज़रूरतमंद लोगों को भोजन कराया जाएगा।
शुक्रवार को शुरू हुए मुख्यमंत्री दीदी किचन में सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान में रखा जा रहा है।
खाने से पहले व खाने के बाद सभी को साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ धुलाया जा रहा है।
दीदी किचन में सबसे बड़ा योगदान सखी मंडलसमूह की महिलाओं का है,जो बेसहारा लोगों के लिए सामने आईं है और उनके लिए खाना बना रहीं हैं।
यह समाज के लिए उनका सिर्फ़ प्रयास ही नहीं बल्कि एक उदाहरण है तथा मानवता का एक चेहरा है।
आपदा एवं महामारी जैसे संकट में ऐसे लोगों का मानवता के बारे में सोचना सामज में एक नई उर्ज़ा का संचार कर रहा है।
बेशक आने वाले दिनों में हालात सुधरेंगे और एक साथ खड़े होकर हम कोरोना से लड़ाई जीत लेंगे।
याद रहे आपकी सुरक्षा दूसरों का बचाव है ।
COMMENTS