अमौली/ फतेहपुर: फतेहपुर जिले के अमौली कस्बे में लॉक डाउन का असर पूरी तरह से ध्वस्त होता नजर आ रहा है, सुबह से बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ती है, दुकानों में भीड़ लगाने से सोशल डिसटेनसिंग की धज्जियां उड़ती रहती है। ज्ञात हो कि अमौली से मात्र आठ किलोमीटर की दूर कानपुर सीमा स्थित बरीपाल गांव में एक मस्जिद में 11 जमाती मिले है, जिसमें 4 जमाती कोरोना पॉजिटिव निकले थे और जमाती के सम्पर्क में आये एक सन्दिग्ध की मृत्यु हो गयी है। जिसे कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में कोरोना सन्दिग्ध के रूप में भर्ती कराया गया था। ऐसे परिस्थितियों में भी पड़ोसी जिले के गांवों से लोग अमौली आ रहे है और बाजारों से खरीददारी कर रहे है । अगर किसी वाहक से वायरस अमौली पहुँचता है तो पूरे जिले में बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।
बाजारों में आवश्यक जरूरत की दुकाने खोलने का आदेश 10 बजे से 4 बजे तक करने के बाद बाजारों में ज्यादा हलचल दिखाई देती है, जो कि लोगों की खुद के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही और प्रसासनिक आदेशो का मखौल उड़ता नजर आता है। अगर इस तरह के माहौल में शख्ती न बरती गयी तो बहुत ही भयानक परिणाम देखने को मिल सकते है..
COMMENTS