रांची: झारखंड की राजधानी रांची में एक बड़ी खबर सामने आई है.
रांची के लालपुर में एक अपार्टमेंट में छुपकर रह रहे 4 चीनी नागरिक (Chinese citizen) को पकड़ा गया है. सभी एक मोबाइल कंपनी के कर्मचारी हैं. पिछले दो साल से रांची में रह रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये लोग बीते दिसम्बर में चीन गये थे और फिर कुछ दिन वहां रहकर रांची लौट आए थे. प्रशासन ने सभी को होम क्वारंटाइन में रखा है. इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. एसडीओ लोकेश मिश्रा ने कहा इनके पासपोर्ट और वीजा की जांच की जा रही है. कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर रिम्स भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर आगे का फैसला किया जाएगा.
COMMENTS