यवतमाळ जीले के वाऱ्हा गाँव मे मास्क बटे.
हमारे देश में कोरोणा व्हायरस का प्रादुर्भाव बढ रहा हैं. कोरोणा व्हायरस को रोखने के लिये केंद्र सरकार और राज्य सरकार पुरी तरह से कोशिश कर रहे हैं.
ऐसे बहुत से योजनाये सरकार बना रही हैं.
ऐसे ही यवतमाळ जीले के केळापुर तहसील मे के वाऱ्हा गाँव की महिला अपर्णा संजय मालिकर इनकी तरफ से अपने गाँव के लिये मास्क बांटे.
और मास्क बांट ने मे वनिता
लक्ष्मण गोरे इनका सहयोग मिला.
और अपर्णा जी उमेद _महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नती अभियान मे कृती संगम सखी (CTC) post पर काम कर रही है. यह एक गर्व की बात है की इंहोने अपने गाँव के लिये अपनी खुद की मेहनत से मास्क बनाकर बांटे. इनके इस काम के लिये जय हिंद.
संवाददाता हनुमान
हमारे देश में कोरोणा व्हायरस का प्रादुर्भाव बढ रहा हैं. कोरोणा व्हायरस को रोखने के लिये केंद्र सरकार और राज्य सरकार पुरी तरह से कोशिश कर रहे हैं.
ऐसे बहुत से योजनाये सरकार बना रही हैं.
ऐसे ही यवतमाळ जीले के केळापुर तहसील मे के वाऱ्हा गाँव की महिला अपर्णा संजय मालिकर इनकी तरफ से अपने गाँव के लिये मास्क बांटे.
और मास्क बांट ने मे वनिता
लक्ष्मण गोरे इनका सहयोग मिला.
और अपर्णा जी उमेद _महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नती अभियान मे कृती संगम सखी (CTC) post पर काम कर रही है. यह एक गर्व की बात है की इंहोने अपने गाँव के लिये अपनी खुद की मेहनत से मास्क बनाकर बांटे. इनके इस काम के लिये जय हिंद.
संवाददाता हनुमान
COMMENTS