जौनपुर।
सुरेरी थाना अंतर्गत सरैया गांव निवासी 68 वर्षीय बृजभूषण तिवारी उर्फ मगन पूर्व प्रधान शनिवार की देर रात आई आंधी तूफान के दौरान टीन शेड गिरने से मौत हो गई घटना का विवरण निम्न है
कि दिनांक 25 अप्रैल 2020 को रात लगभग 12:00 बजे तेज आंधी तूफान आने से अचानक घर के बाहर लगे टीन शेड के नीचे सो रहे अपने दादा भूषण बृजभूषण तिवारी उर्फ मगन को लेने के लिए जब उनका पौत्र शुभम घर के बाहर निकल कर टीनशेड के पास आया तभी उसी समय आंधी के कारण टीन शेड दीवार सहित नीचे गिर गया जिससे दादा व पुत्र दोनों उसके नीचे आ गया जिसमें पौत्र शुभम को मामूली चोट आई और दादा गंभीर दादा गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको निजी अस्पताल उपचार हेतु भदोही ले जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई घटना की सूचना पाने पर थाना अध्यक्ष सुरेरी श्यामदास वर्मा ने शव का पंचनामा कर अंतिम क्रिया हेतू परिजनों को सौंप दिया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
सुरेरी थाना अंतर्गत सरैया गांव निवासी 68 वर्षीय बृजभूषण तिवारी उर्फ मगन पूर्व प्रधान शनिवार की देर रात आई आंधी तूफान के दौरान टीन शेड गिरने से मौत हो गई घटना का विवरण निम्न है
कि दिनांक 25 अप्रैल 2020 को रात लगभग 12:00 बजे तेज आंधी तूफान आने से अचानक घर के बाहर लगे टीन शेड के नीचे सो रहे अपने दादा भूषण बृजभूषण तिवारी उर्फ मगन को लेने के लिए जब उनका पौत्र शुभम घर के बाहर निकल कर टीनशेड के पास आया तभी उसी समय आंधी के कारण टीन शेड दीवार सहित नीचे गिर गया जिससे दादा व पुत्र दोनों उसके नीचे आ गया जिसमें पौत्र शुभम को मामूली चोट आई और दादा गंभीर दादा गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको निजी अस्पताल उपचार हेतु भदोही ले जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई घटना की सूचना पाने पर थाना अध्यक्ष सुरेरी श्यामदास वर्मा ने शव का पंचनामा कर अंतिम क्रिया हेतू परिजनों को सौंप दिया।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS