कोरोना के कहर को देखते हुए नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा आज नगर में महातवाना पूरे वार्ड में तमाम मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे के साथ-साथ गलीयो, सड़को व मकानो के दरवाजों पर का कीटनाशक दवाओं से सेनोटाइजेशन कराया गया जिसे सभासद फहीम खान वार्ड नंबर 13 मोहल्ला महातवाना के द्वारा खुद वह अपने साथियों के साथ मिलकर कड़ी धूप में किया गया
तथा सभासद फहीम खान द्वारा बताया गया कुछ जगह बाकी रह गए जहां की बड़ी गाड़ी नहीं जा पा रही है कल हैंड स्प्रे द्वारा वहां वहां कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा तथा वार्ड के लोगों से गुजारिश भी किया कि घर से बाहर ना निकले खुद को और अपने परिवारों को सुरक्षित रखें
COMMENTS