नवादा: एक बार फिर अपराधियों ने बिहार पुलिस के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना हिसुआ थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि मृतक जवान काशीचक थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत थे.
जवान हिसुआ थाना क्षेत्र चितरघट्टी के रामधनी चौधरी सिपाही मनोज कुमार मनोरंजन काशीचक थाना से शाम क़ो घर आने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था. परिजनों ने बताया कि वह हिसुआ पहुंचने के बाद घर में फ़ोन किया कि मैं हिसुआ थानाक्षेत्र के धनवां ग्राम अपने ससुराल जा रहा हूं. शाम 6 बजे के बाद उसने घर फ़ोन किया कि हम सब्जियां ले रहे हैं तुरंत घर आ जाएंगे. परिजनों ने बताया कि जब शाम क़ो 7 बजे से ज्यादा समय हो गया तो परिजन परेशान हो गए. 8 बजे के बाद सभी परिजन मोटरसाइकिल से इधर -उधर खोजने निकल गए. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि धरमपुर ग्राम के आगे रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दिया है.
जवान हिसुआ थाना क्षेत्र चितरघट्टी के रामधनी चौधरी सिपाही मनोज कुमार मनोरंजन काशीचक थाना से शाम क़ो घर आने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था. परिजनों ने बताया कि वह हिसुआ पहुंचने के बाद घर में फ़ोन किया कि मैं हिसुआ थानाक्षेत्र के धनवां ग्राम अपने ससुराल जा रहा हूं. शाम 6 बजे के बाद उसने घर फ़ोन किया कि हम सब्जियां ले रहे हैं तुरंत घर आ जाएंगे. परिजनों ने बताया कि जब शाम क़ो 7 बजे से ज्यादा समय हो गया तो परिजन परेशान हो गए. 8 बजे के बाद सभी परिजन मोटरसाइकिल से इधर -उधर खोजने निकल गए. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि धरमपुर ग्राम के आगे रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दिया है.
COMMENTS