इस समय भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को Corona Virus से परेशान है , हम सभी को चाहिए कि हम सभी धैर्य व शांतिपूर्वक का परिचय दें.
पश्चिमी एशिया की कई बड़ी मस्जिदों में नमाज पर रोक लगा दी गई. दरअसल, मस्जिद में नमाज जमात (समूह) में पढ़ी जाती है. रमजान का इंतजार हर मुसलमान को होता है
कोरोना वायरस के दौर में लोगों को सलाह दी जा रही है कि जमावड़े से दूर रहें.
दिल्ली की जामा मस्जिद से भी इस बाबत ऐलान कर दिया गया.
सोमवार को दिल्ली के ओखला में जौहरी फार्म की जामा मस्जिद में असर (आज कल शाम पांच बजे) की अजान के बाद मुअज्जिन (अजान देने वाला) ने फौरन एक जरूरी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सब लोग अपने घर पर ही नमाज पढ़ें. इस पर ज्यादातर लोगों को कोई ताज्जुब नहीं हुआ. इलाके की दूसरी मस्जिदों में पहले से ही यह राय बन रही थी कि लोगों को घर पर ही नमाज पढ़ना चाहिए.
दरअसल, कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए सऊदी अरब ने उमरा पर पाबंदी लगा दी. इसकी वजह से मक्का में हरम शरीफ बिल्कुल वीरान हो गया. इसकी तस्वीरें दुनियाभर में वायरल हो गईं. दुनियाभर के मुसलमान हज के अलावा उमरा (हज के समय को छोड़कर जब कोई तीर्थयात्री मक्का जाता है तो खास तरह की प्रार्थना और काम करता है) के लिए सऊदी अरब में मक्का जाते हैं और वहीं से मदीना भी चले जाते हैं, जिसे दूसरा सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है. मक्का के हरम शरीफ में लोग चौबीसों घंटे काबा (जो काले रंग का एक कमरे का घर दिखता है) की परिक्रमा करते हैं. साल के किसी भी समय वहां पर हजारों लोग एक साथ तवाफ कर रहे होते हैं. लेकिन कोरोना वायरस की भयावहता के मद्देनजर सऊदी अरब की हुकूमत ने इस पर पाबंदी लगा दी. यही नहीं, वहां की दूसरी बड़ी मस्जिदों में भी सामूहिक नमाज से बचने को कह दिया गया.
ध्यान रहे कि दिन में पांच बार अजान दी जाती है. हर बार एक-एक बात को दोहराया जाता है, सिर्फ सुबह में फज्र की अजान में एक लाइन अलग से दोहराई जाती है. इसमें हर बार लोगों को नमाज के लिए बुलाया जाता है. लेकिन सबसे पहले कुवैत की मस्जिदों में अजान शुरू हुई जिसमें नमाज के लिए बुलाने की बजाए घर में ही रहकर नमाज अदा करने को कहा गया.
पश्चिम एशिया की कई बड़ी मस्जिदों में नमाज पर रोक लगा दी गई. दरअसल, मस्जिद में नमाज जमात (समूह) में पढ़ी जाती है. कोरोना वायरस के दौर में लोगों को सलाह दी जा रही है कि जमावड़े से दूर रहें. दुनिया के अधिकतर लोग इस पर अमल भी कर रहे हैं और धीरे-धीरे दूरी बनाए रखने का एहसास बढ़ता जा रहा है.
फिलहाल, दिल्ली में अजान तो हर मस्जिद में हो रही है लेकिन नमाजी अपने घरों में ही नमाज पढ़ रहे हैं.
COMMENTS