अक्षय तृतीया आज 26 April 2020 रविवार की है!
अक्षय तृतीया ही एक एसा शुभ दिन होता है जब बाँके बिहारी के चरणों के दर्शन होते हैं। इसके अलावा इस मंदिर में साल भर भगवान के चरण वस्त्रों और फूलों से ढके रहते हैं।
मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन बाँके बिहारी के चरणों के दर्शन करने से भक्त पर प्रभु की विशेष कृपा बरसती है और उसका मन आनंदित हो जाता है।
इस बार लोकडाउन की वजह से हम इस आनंद से सराबोर नहीं हो पायेंगे लेकिन हमारे प्रभु बिहारी जी हमारे घर में हमारे दिल में है इसलिए अपने घर में विराजमान ठाकुर जी को पचाम्रत स्नान कराके चंदन का लेप लगाये और ठंडे पेय पदार्थ जैसे सत्तू "" शरबत या ठंडाई का भोग लगाये भक्ति भाव के साथ! और चरण दर्शन कम से कम 5 मिनट तक जरूर करे!!
हमारे बिहारी जी तो भावो के भूखे हैं!!
दूरियाँ कितनी भी क्यूं न हो श्याम उनसे एक डोर अहसास की, करीब रखती है मुझको.....
प्रेम से बोलो राधे राधे
अक्षय तृतीया ही एक एसा शुभ दिन होता है जब बाँके बिहारी के चरणों के दर्शन होते हैं। इसके अलावा इस मंदिर में साल भर भगवान के चरण वस्त्रों और फूलों से ढके रहते हैं।
मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन बाँके बिहारी के चरणों के दर्शन करने से भक्त पर प्रभु की विशेष कृपा बरसती है और उसका मन आनंदित हो जाता है।
इस बार लोकडाउन की वजह से हम इस आनंद से सराबोर नहीं हो पायेंगे लेकिन हमारे प्रभु बिहारी जी हमारे घर में हमारे दिल में है इसलिए अपने घर में विराजमान ठाकुर जी को पचाम्रत स्नान कराके चंदन का लेप लगाये और ठंडे पेय पदार्थ जैसे सत्तू "" शरबत या ठंडाई का भोग लगाये भक्ति भाव के साथ! और चरण दर्शन कम से कम 5 मिनट तक जरूर करे!!
हमारे बिहारी जी तो भावो के भूखे हैं!!
दूरियाँ कितनी भी क्यूं न हो श्याम उनसे एक डोर अहसास की, करीब रखती है मुझको.....
प्रेम से बोलो राधे राधे
COMMENTS