जसीडीह: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रादुर्भाव के कारण देश के विभिन्न क्षेत्रों से संथाल परगना क्षेत्र के मजदूर एवम अन्य लोग अपने घर को लौट रहे है। चुकी जसीडीह स्टेशन पूरे संथाल परगना का एक तरफ से प्रवेश द्वार है इस कारण कल संथाल परगना के इस स्टेशन पर लौटने वाले यात्रियों के काफी दबाव बढ़ने की संभावना है इसको देखते हुए माननीय मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने मुख्य सचिव झारखंड सरकार, श्री डी के तिवारी से बात की एवं स्थिति से अवगत कराया मुख्य सचिव ने माननीय मंत्री को पूरी मुकम्मल व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि इस बाबत जिला प्रशासन को स्थिति से अवगत कराते हुए लौटने वाले यात्रियों के हेल्थ चेकअप से संबंधित विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया जाएगा। माननीय मंत्री मुख्य रुप से इस क्षेत्र की जनता के लिए बेहद चिंतित रहते हैं और वर्तमान स्थिति से निपटते हुए जनता को कैसे उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाया जाए या आवश्यकता अनुसार उन्हें आइसोलेशन में कैसे रखा जाए इसकी मुकम्मल तैयारी जिला प्रशासन से करने को कहा है।
जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने माननीय मंत्री को पूरी तरह से आस्वस्त किया है कि स्टेशन पर मेडिकल की एक टीम पूरी व्यवस्था के साथ रहेगी जो आने वाले यात्रियों को हेल्थ चेकअप के बाद आवश्यकता अनुसार उन्हें उनके घर अथवा आइसोलेशन सेन्टर में भेजा जाएगा। उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने आगे कहा कि प्रयाप्त संख्या में स्टेशन पर पुलिस बल तैनात रहेंगे जो आवश्यकता अनुसार यात्रियों के सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित करेंगे।
जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने माननीय मंत्री को पूरी तरह से आस्वस्त किया है कि स्टेशन पर मेडिकल की एक टीम पूरी व्यवस्था के साथ रहेगी जो आने वाले यात्रियों को हेल्थ चेकअप के बाद आवश्यकता अनुसार उन्हें उनके घर अथवा आइसोलेशन सेन्टर में भेजा जाएगा। उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने आगे कहा कि प्रयाप्त संख्या में स्टेशन पर पुलिस बल तैनात रहेंगे जो आवश्यकता अनुसार यात्रियों के सुरक्षित वापसी को सुनिश्चित करेंगे।
COMMENTS