रांची: कोरोना से संदिग्ध मरीजों के सैंपल को अब झारखंड से कोलकाता और पुणे नहीं भेजना पड़ेगा क्योंकि शुक्रवार से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच करने को लेकर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पूरी तैयारी कर ली गई है और जल्द ही इसकी तैयारी रिम्स में भी की जा रही है।
गौरतलब है कि अभी कोरोना वायरस के जांच के लिए संदिग्ध मरीजों का ब्लड सैंपल कोलकाता और पुणे भेजना पड़ता था। जिस वजह से रिपोर्ट के लिए मरीजों को काफी इंतजार करना पड़ता है लेकिन अब शुक्रवार से जमशेदपुर के एमजीएम में इस सुविधा की शुरुआत होने के बाद अब मरीजों का रिपोर्ट जल्द से जल्द और कम खर्चों में उपलब्ध हो पाएगा।
COMMENTS