सिमडेगा:- झारखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डाॅ0 रवि रंजन, न्यायाधीश एच0सी0 मिश्रा, न्यायमूर्ति झारखण्ड हाई कोर्ट श्रीमती अनुभा रावत चैधरी, वरीय अधीवक्ता श्री राजीव शर्मा झारखण्ड उच्च न्यायालय की उपस्थिति में सशक्तिकरण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के माध्यम से कोर्ट से संबंधित विभिन्न मामलों का निपटारा एवं परसम्पतियों का वितरण करते हुए आम-जन को योजनाओं का लाभ दिया गया।
मुख्य न्यायाधीश डाॅ0 रवि रंजन ने कार्यक्रम में उपस्थित आम-जनों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व की सबसे बेहतरीन संविधान भारतीय संविधान के बदौलत ही आज देश के आम नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक न्यायिक तथा राजनीतिक न्याय दिलाने की पहल की जा रही है। मैं आभार प्रकट करता हूं सिमडेगा जिला के लोगों का जिन्होने अपने प्रारंभिक वेशभूषा में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी संस्कृति की पहचान दी। झालसा एवं नालसा सरकार के साथ मिलकर सरकारी योजनाओं को आम लोगों के बीच पहुंचाने की पहल कर रही है तथा आज सिमडेगा जिला में लगभग एक लाख लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला तथा 53 करोड़ 45 लाख 40 हजार रूपये से अधिक राशि की परिसंपत्तियों का वितरण इस कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि देश के हर नागरिक को मौलिक अधिकार मिले इसकी पहल न्यायिक व्यवस्था द्वारा सरकार के सहयोग से करने की पहल की जा रही है। आने वाले दिनों में इस तरह के कार्यक्रम को ओर विस्तृत रूप दिया जाएगा ताकि लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक शतप्रतिशत पहुंच सके। उपायुक्त सिमडेगा श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सहित इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्होने आभार प्रकट की।
न्यायाधीश एच0सी0 मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम एक महोत्सव का रूप ले चुका है, सिमडेगा जिलावासियों की भारी संख्या में उपस्थिति यह बयां करती है। आज 53 करोड़ 45 लाख 40 हजार रूपये से अधिक राशि की परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है, जो अपने आप में एक बड़ी सफलता है। सरकार की लाभकारी, कल्याणकारी एवं विकासकारी योजनाओं का लाभ जिला के अन्तिम योग्य व्यक्ति को मिले तथा वे अपने हक को जाने।
न्यायमूर्ति झारखण्ड हाई कोर्ट श्रीमती अनुभा रावत चैधरी ने कहा कि न्याय अपनी रक्षा करने वालो की रक्षा करता है। यह सशक्तिकरण शिविर न्याय की रक्षा के लिए है। प्रत्येक व्यक्ति को अपना हक मिले। संविधान के तहत् आपके जो हक है वो सभी हक आप लोगों को मिले। उन्होने उपस्थित आम-जन से कहा कि आप सभी इस तरह के कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि अन्य लोग इससे जुड़े एवं उन्हे उनके हक मुहैया कराया जा सके।
जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के द्वारा कार्यक्रम स्थल में आम-जन के लिए लगायें गए स्टाॅल का मुआयना करते हुए अतिथियों ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को योग्य व सक्षम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया।
अतिथियों के द्वारा योग्य लाभुकों के बीच 53 करोड़ 45 लाख 40 हजार रूपये से अधिक राशि की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। वहीं गर्भवती महिलाओं के बीच न्यायमूर्ति झारखण्ड हाई कोर्ट श्रीमती अनुभा रावत चैधरी के द्वारा गोद भराई का रस्म किया गया।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सिमडेगा तथा स्थानीय कलाकारों के द्वारा अतिथियों का स्वागत परंम्परागत रूप से नृत्य एवं संगीत के माध्यम से किया गया।
मुख्य कार्यक्रम स्थल मेें आगमन के पूर्व उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डाॅ0 रवि रंजन, न्यायाधीश एच0सी0 मिश्रा, न्यायमूर्ति झारखण्ड हाई कोर्ट श्रीमती अनुभा रावत चैधरी, राजीव शर्मा वरीय अधीवक्ता झारखण्ड उच्च न्यायालय ने रामरेखा धाम पहुंच पुजा अर्चना की। उपस्थित मंदिर समिति के पण्डितो एवं सदस्यों ने भगवान राम, सीता, लक्ष्मण की वणवास काल में आगमन के बारे में बताया। प्राकृतिक की गोद में जंगलो एवं पहाड़ों के छोटी में स्थित रामरेखा धाम की मनमोहक दृष्य अतिथियों को भाया तथा अतिथियों ने प्रशंसा भी की।
मुख्य कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने शहर के गोद में बसा केलाघाघ पर्यटक स्थल पहुंचे। जहां उन्होने केलाघाध में लहराती जलधारा में वोटिंग का आनन्द लिया। अतिथियों को पहाड़ों के बीच में लहलहाती जलधारा का दृष्य मनमुग्ध किया।
कार्यक्रम में जिला प्रधान जज श्री कुमार कमल, जज सिविल कोर्ट सिमडेगा, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार, उपविकास आयुक्त श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी श्री कुंवर सिंह पाहन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्रीमती रेणु बाला सहित जिला के वरीय पदाधिकारी, कर्मी एवं आम-जन उपस्थित थें।
COMMENTS