जयपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मरीजों के बीच भीलवाड़ा में गुरुवार को एक बुजुर्ग की हुई मौत। इस बुजुर्ग की एक दिन पहले ही कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुजुर्ग की मौत के बाद राज्य सरकार ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि बुजुर्ग का टेस्ट जरूर पॉजिटिव आया था, लेकिन उन्हें कई एसोसिएटेड डिजीज (अन्य बीमारी) पहले से ही थी। ऐसे में उनके निधन की वजह कोरोना वायरस के संक्रमण को नहीं माना जाएगा। वहीं, प्रदेश में गुरुवार को दो और पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
गुरुवार को भीलवाड़ा में 73 वर्षीय नारायण सिंह की महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत। नारायण सिंह गत 3 से 12 मार्च तक भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल में भर्ती थे। उसके बाद वह घर चले गए थे। दो दिन पहले उनका सैंपल लिया गया था। बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
COMMENTS