प्रेस नोट
- वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आज दिनांक 25/03/2020 को प्रभावी लॉक डाउन का जनपद वासियों द्वारा अनुपालन किया जा रहा है।
- लाक डाउन के उल्लंघन के प्रकरणों में पुलिस विभाग द्वारा अब तक कुल 11 एफ आई आर तथा 12 वाहनों का चालान किया गया।
- अन्य देशों से जनपद में आने वाले कुल 242 व्यक्तियों के सापेक्ष 240 का सत्यापन चिकित्सा विभाग द्वारा किया जा चुका है।
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण प्रदर्शित नहीं हुए है।
- विदेश से जनपद में आने वाले इन 242 व्यक्तियों में से 13 व्यक्तियों ने 28 दिवस तथा 103 व्यक्तियों ने 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण कर लिया।
- जनपद से कुल 2 कांटेक्ट व्यक्तियों का सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण जांच हेतु केजीएमसी लखनऊ प्रेषित किया गया है। एक व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हो गई है ।
- जिला स्तरीय इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में अब तक कुल 62 कॉल प्राप्त हुई है ।ज्यादातर कॉल अन्य प्रांतों से जनपद में आने वाले व्यक्तियों की चिकित्सीय जांच के संबंध में की गई हैं ।
- इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि विदेश या अन्य प्रांतों से आने वाले हैं व्यक्तियों का चिकित्सीय परीक्षण नहीं कराया जाना है। बल्कि उन लोगों को लाक डाउन अवधि में 21 दिवस तक स्वयं को होम आइसोलेशन में परिवार सहित पृथक रहना है । यदि इन व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण के कोई प्रारंभिक लक्षण जैसे -तेज बुखार ,सूखी खांसी, एवं सांस लेने में तकलीफ प्रदर्शित होते हैं ,तो उन्हीं व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रारंभिक जांच करानी है।
- चिकित्सक के परामर्श के अनुसार संस्तुत व्यक्तियों के ही सैंपल कोरोनावायरस जांच हेतु लखनऊ प्रेषित किए जाएंगे। फ़तेहपर में विदेश या अन्य जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को इस अवधि में अपने घर पर ही होम आइसोलेशन में रहना है।
- सभी जनपद वासियों को क्वॉरेंटाइन की 21 दिवसीय अवधि में नियमित रूप से हैंड वॉस, छीकते एवं खांसते समय रुमाल से मुंह ढक कर रखना एवं ब्लीचिंग घोल से फर्श ,दरवाजो आदि की नियमित सफाई करना आवश्यक है।
- जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु मोहल्ला वार वेंडर चिन्हित कर लिए गए हैं। जिनके माध्यम से दूध, फल, सब्जी एवं किराना स्टोर का सामान घर पर ही आपूर्ति किया जाएगा ।यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या आती है तो उप जिलाधिकारी या कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकता है।
- आवश्यक वस्तुओं के अंतर्गत दवा की दुकाने खुली रहेंगे।
- लॉक डाउन अवधि में सामाजिक दूरी को बनाए रखे।
COMMENTS