अनुमंडल पदाधिकारी ने किया रेस्क्यू
सिमडेगा: विभिन्न प्रदेशों में निर्माण कार्यों में लगे प्रवासी मज़दूरों के समक्ष कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मजदूर अपने कार्यस्थल को छोड़कर मजबूरी में अपने गांव की ओर लौट रहे हैं।इस वापसी में हो रही तकलीफों का एक उदाहरण शुक्रवार को सिमडेगा जिले में देखने को मिला।कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के बीच ओड़िसा राज्य के झाड़सुगड़ा, सुंदरगढ़ इत्यादि प्लांटों में काम करने वाले देवघर,पलामू,चतरा, डाल्टेनगंज के तीन दर्जन से अधिक मजदूर परिवहन सेवा उपलब्ध न होने के कारण मुख्य सड़क की राह पकड़कर पैदल ही अपने घर को लौट रहे थे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने किया रेस्क्यू
ग्रामीणों के सुचनोपरांत जिले के अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुंवर सिंह पाहन ने सदर थाना के समीप सबको रेस्क्यू किया।इस दौरान मजदूरों ने बताया कि झाड़सुगड़ा,सुंदरगढ़ जैसे जिले में बिना किसी कमाई के वहाँ रहने का कोई औचित्य नहीं था।उन लोगों ने कहा कि हम लोग वहां हमलोग प्लांटों में मजदूरी का काम करते थे।चूंकि सब कुछ बंद है इसलिए हमारे मालिकों ने हमसे कह दिया है कि हालात ठीक हो जायें तब आना, क्योंकि 21 दिनों के लॉक डाउन में उनके पास हमें देने के लिए कोई काम नहीं था।परिणामस्वरूप पैसे की किल्लत हो गयी। इधर परिवहन सेवा भी बंद है।बस और अन्य माध्यम उपलब्ध नहीं हुए।इसलिए हमने पैदल ही घर जाने का निश्चय किया और मुख्य सड़क की राह पकड़कर चार दिनों से हल्का फुल्का फल कहकर पैदल चलकर यहां तक पहुंचे हैं।
मंगलवार को चले थे, सड़क के किनारे-किनारे चलकर आये
ये लोग उस 12 सदस्यीय समूह का हिस्सा हैं, जिसने सोमवार को मुख्य सड़क होते हुए पैदल यात्रा शुरू की थी।जिन्हें कल कोलेबिरा अंचल अधिकारी श्री प्रताप मिंज के पहल से उनके घर भेजा गया।मजदूरों ने कहा कि बिना कमाई के हम तीन हफ्ते तक कैसे जिंदा रहेंगे..? हमारे पास मकान मालिक को देने के लिए किराया तक के पैसे नहीं हैं।इससे अच्छा है कि हम अपने घर चले जायें।वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने मजदूरों को मानवीयता के नाते खाने के लिए भोजन और पानी उपलब्ध करवाया।उन्हें पहले वीर बुधु आश्रय गृह में आश्रय दिया गया।जहाँ से उन्हें सदर अस्पताल जांच के लिए ले जाया गया।जांचोपरांत उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा व्यवस्था किए गए मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र में भोजन कराया गया।वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सह परिवहन पदाधिकारी श्री कुंवर सिंह पाहन ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए एक बस की व्यवस्था की जिससे उन्हें उनके संबंधित जिलों तक रवाना किया गया।
COMMENTS