जिले के कुल 43 किराना स्टोर से फोन कर घर बैठे मिलेगा राशन
जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग दुकान दारों का हुआ चयन
आपकी स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ आपकी सुविधा का ख्याल रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता: डीसी
नोबेल कोरोना वायरस से लोगों को बचाने व लोगों को घरों में रहने के दौरान उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पलामू जिला प्रशासन द्वारा नई व्यवस्था की गई है। जिसके तहत अब लोग घर बैठे अपनी जरूरतों के अनुसार खाद्यान्न जैसे दाल चावल इत्यादि मंगा सकते हैं।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने लॉक डाउन के बाद जिले वासियों को खाने में कोई परेशानी न हो इसके मद्देनजर जिले के शहरी क्षेत्रों में कुल 24 व्यक्तियों को चयनित किया गया है जिसमें डाल्टनगंज शहर में 14 छतरपुर में 1, हरिहरगंज में 4, हुसैनाबाद में 2 विश्रामपुर में 3 व्यवसायियों को चयनित किया गया है।इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राशन की होम डिलीवरी हेतु 19 व्यवसायियों का चयन किया गया है जिसमें पांकी एवं नौडीहा बाजार मे चार व्यापारियों को घर तक राशन पहुंचाने हेतु चयन किया गया है। हरिहरगंज में एक एवं चैनपुर, पांडू, तरहसी में एक एक व्यापारियों का चयन किया गया है वहीं विश्रामपुर में तीन दुकानदारों का चयन किया गया है।वहीं मनातू और सतरबावा में दो दो व्यापारियों द्वारा घरए तक राशन पहुंचाया जाएगा उन्होंने कहा कि आम लोग चयनित व्यापारियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर मात्र 40 रुपए के होम डिलीवरी के चार्ज पर घर तक चावल, दाल, तेल इत्यादि मंगा सकेंगे।
उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील की है कि वह अपने घरों में ही रहे।
इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
अपने क्षेत्र में राशन की होम डिलीवरी हेतु व्यवसायियों का नाम एवं फोन नंबर स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है।
अपने क्षेत्र में राशन की होम डिलीवरी हेतु व्यवसायियों का नाम एवं फोन नंबर स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है।
COMMENTS