सूबे की सरकार की कार्य शैली को खदान सञ्चालक दिखा रहे ठेंगा
अधिकारीयो के मिलने पर राम राम कोड वर्ड बोल कर निकाले जाते है ओवरलोड़ वाहन
आखिर मोराममाफ़ियाओ को क्यों नही है किसी अधिकारियों का डर?
आखिर बिना रवन्ना व ओवरलोडिंग का खेल क्यों इसी मोरामघाट में होता है क्या यहाँ पर नही रहती किसी अधिकारी की नजर या फिर कर रहे अनदेखा?
फतेहपुर/असोथर- थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन खण्ड2 रामसोलेपुर में चल रही मोरामघाट में बिना रवन्ना के वाहन लोगो के जाम का सिरदर्द बन चुका है आखिर लोगो का कहना है कि इस मोरामघाट मे सबसे ज्यादा ओवरलोड़ गाड़िया निकलती है और बिना रवन्ना की गाड़ियां वही लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है कि रामनगर कौहन खण्ड 2 में चल रही मोरामखदान पर काफी अरसो से अभी तक अधिकारियों का फेरा नही लग रहा है जबकि पूरे जिले से सबसे ज्यादा ओवरलोडिंग व बिना रवन्ना की गाड़ियां निकलती है फिर भी जिले के अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे है आखिर क्या अधिकारियों को इस खेल की कोई जानकारी नही है या फिर जानकारी के बावजूद भी बिल्कुल मौन बैठे हुवे है??
वही सूत्रों के मुताबिक पता चला कि मोरामघाट संचालको का कहना है कि हमारे घाट से जितनी ओवरलोड़ गाड़िया ले जाना हो ले जाओ जितनी भी बिना रवन्ना की गाड़ियां निकालनी हो निकालो बिना टेंसन के आप की गाड़ियों को कोई छूने वाला नही है वही वाहन चालकों का कहना है की खदान संचालको का कहना है कि अगर आप की गाड़ियां पूरे जिले में कही भी पकड़ी जाती है तो आप हमसे फ्री में मौरंग ले जाइए सब अपनी सेटिंग कोई अधिकारी मिले तो सिर्फ राम राम बोलिए ये अपने मौरंग खदान का कोड वार्ड है जिससे अधिकारी की हिम्मत नही है कि गाड़ियों में हाँथ लगा दे वही वाहन चालकों का यह भी कहना है कि कई मौरंग खाद्दन को छोड़ का हम लोग यही आते है क्योंकि यहाँ बिना रवन्ना व ओवर लोड गाड़ियों के न पकड़े जाने का खदान संचालक लेते है ठेका वही बाउचर में ही ओवरलोड़ गाड़ियों को निकालने के लिए सुविधा शुल्क भी जमा करवाया जाता है
आप को बता दे कि रामनगर कौहन मोरामघाट खण्ड2 से निकली ओवर लोड गाड़िया रात्रि पहर से कस्बे के इंटर कालेज के पास सैकड़ो ओवरलोड़ गाड़ियों का लगा जमकडा लोगो का कहना है कि बारिश होने के कारण रोड खराब हो गयी है जिसके कारण गाड़िया फस रही जिसकी वजह से जाम लगा हुआ है वही आधा दर्जन मजरों से निकलने वाले यात्रिओ को इन ओवरलोड़ गाड़ियों के जाम लगने के वजह से पैदल 3किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना कर रहा है।
वही लोगो का कहना है कि इन ओवरलोड़ गाड़ियों की वजह से रोजाना जाम का झमेला झेलना पड़ता है जिसके कारण अगर किसी मजार को कही जाना हो तो काफी मसक्कत के बाद लेट ही पहुचना पड़ता आखिर कब इस ओवरलोड़ वाहन के जाम से मिलेगा छुटकारा??
अधिकारीयो के मिलने पर राम राम कोड वर्ड बोल कर निकाले जाते है ओवरलोड़ वाहन
आखिर मोराममाफ़ियाओ को क्यों नही है किसी अधिकारियों का डर?
आखिर बिना रवन्ना व ओवरलोडिंग का खेल क्यों इसी मोरामघाट में होता है क्या यहाँ पर नही रहती किसी अधिकारी की नजर या फिर कर रहे अनदेखा?
फतेहपुर/असोथर- थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन खण्ड2 रामसोलेपुर में चल रही मोरामघाट में बिना रवन्ना के वाहन लोगो के जाम का सिरदर्द बन चुका है आखिर लोगो का कहना है कि इस मोरामघाट मे सबसे ज्यादा ओवरलोड़ गाड़िया निकलती है और बिना रवन्ना की गाड़ियां वही लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है कि रामनगर कौहन खण्ड 2 में चल रही मोरामखदान पर काफी अरसो से अभी तक अधिकारियों का फेरा नही लग रहा है जबकि पूरे जिले से सबसे ज्यादा ओवरलोडिंग व बिना रवन्ना की गाड़ियां निकलती है फिर भी जिले के अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे है आखिर क्या अधिकारियों को इस खेल की कोई जानकारी नही है या फिर जानकारी के बावजूद भी बिल्कुल मौन बैठे हुवे है??
वही सूत्रों के मुताबिक पता चला कि मोरामघाट संचालको का कहना है कि हमारे घाट से जितनी ओवरलोड़ गाड़िया ले जाना हो ले जाओ जितनी भी बिना रवन्ना की गाड़ियां निकालनी हो निकालो बिना टेंसन के आप की गाड़ियों को कोई छूने वाला नही है वही वाहन चालकों का कहना है की खदान संचालको का कहना है कि अगर आप की गाड़ियां पूरे जिले में कही भी पकड़ी जाती है तो आप हमसे फ्री में मौरंग ले जाइए सब अपनी सेटिंग कोई अधिकारी मिले तो सिर्फ राम राम बोलिए ये अपने मौरंग खदान का कोड वार्ड है जिससे अधिकारी की हिम्मत नही है कि गाड़ियों में हाँथ लगा दे वही वाहन चालकों का यह भी कहना है कि कई मौरंग खाद्दन को छोड़ का हम लोग यही आते है क्योंकि यहाँ बिना रवन्ना व ओवर लोड गाड़ियों के न पकड़े जाने का खदान संचालक लेते है ठेका वही बाउचर में ही ओवरलोड़ गाड़ियों को निकालने के लिए सुविधा शुल्क भी जमा करवाया जाता है
आप को बता दे कि रामनगर कौहन मोरामघाट खण्ड2 से निकली ओवर लोड गाड़िया रात्रि पहर से कस्बे के इंटर कालेज के पास सैकड़ो ओवरलोड़ गाड़ियों का लगा जमकडा लोगो का कहना है कि बारिश होने के कारण रोड खराब हो गयी है जिसके कारण गाड़िया फस रही जिसकी वजह से जाम लगा हुआ है वही आधा दर्जन मजरों से निकलने वाले यात्रिओ को इन ओवरलोड़ गाड़ियों के जाम लगने के वजह से पैदल 3किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना कर रहा है।
वही लोगो का कहना है कि इन ओवरलोड़ गाड़ियों की वजह से रोजाना जाम का झमेला झेलना पड़ता है जिसके कारण अगर किसी मजार को कही जाना हो तो काफी मसक्कत के बाद लेट ही पहुचना पड़ता आखिर कब इस ओवरलोड़ वाहन के जाम से मिलेगा छुटकारा??
COMMENTS