उपायुक्त ने विभिन्न प्रखंडों में बने क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय द्वारा आज विभिन्न प्रखंडों में बने क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जसीडीह स्थित संप्रेषित रात्रि आश्रय गृह, नरेंद्र देव भवन, देवीपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के साथ देवीपुर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने को कहा। साथ ही उनके द्वारा अन्य आवश्यक व उचित दिशा निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु संदिग्ध/संक्रमित व्यक्तियों के लिए उपचार, जांच, बेड, रख-रखाव व अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित स्वच्छता व्यवस्था आदि की पूरी जानकारी ली गयी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी आवश्यक तैयारी ससमय पूरी कर लें। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में झारखंड में कोरोना पॉजिटिव का कोई भी मामला नहीं है, फिर भी दूसरे जगहों के हालात को देखते हुए आवश्यक है कि सभी आवश्यक तैयारियां पूर्व से हीं कर ली जाए, ताकि आवश्यकता होने पर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारी अभी से हीं कर के रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर अविलम्ब आइसोलेशन सेंटर और वार्ड की संख्या बढ़ायी जा सके। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान मे सभी प्रखंडों में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, ताकि लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जा सके।
लोगों को कोरोनो के प्रति करें जागरूक:-उपायुक्त
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त नैंसी सहाय ने संबंधित अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को निर्देशित कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कोरोना के दुष्प्रभाव एवं इससे बचाव के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा उन क्षेत्रों के अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को भी कोरोना से संबंधित समूचित जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर सतर्क हो सके। इस दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय के समक्ष कोरोना के संदिग्ध मरीज से निबटने को लेकर मरीज व चिकित्सक के बीच की होने वाली बातचीत व इलाज करने के तरीकों के बारे में भी विस्तार से प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे* अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर, प्रशिक्षु आई.ए. एस रवि आनंद एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
COMMENTS