पूर्व मंत्री डॉक्टर लुइस मरांडी के नेतृत्व में चलेगा कार्यक्रम।
दुमका: लाँक डाउन के दौरान झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री डॉ लुइस मरांडी के सौजन्य से 5 हजार मोदी आहार पैकेट का वितरण करेगी।गरीब, मजदूर, ठेला चालक, रिक्शा चालक जैसे लोगों को भूखमरी से बचाने के लिए मोदी आहार प्राप्ति के लिए के लिए -7481904283 एवं 9608951898 पर संपर्क कर सकते हैं।इस मोदी आहार पैकेट मे चावल, दाल,नमक, आलू, चुडा, गुड़ दिया जा रहा है।जहाँ इस मोदी आहार क्रायक्रम का नेतृत्व पूर्व मंत्री डॉ लुइस मरांडी कर रही हैं वहीं जिलाध्यक्ष निवास मंडल के देख रेख मे आहार का वितरण होगा।
COMMENTS