ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है। सिंधिया बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।
सिंधिया हमारे परिवार के सदस्य: जेपी नड्डा
ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में शामिल करने के बाद जेपी नड्डा ने राजमाता सिंधया को याद किया। उन्होंने कहा कि- राजमाता हमारे लिए दिशा देने वाली नेता रही हैं। उन्होंने जनसंघ और भाजपा को शैश्वकाल से ही दिशा दी। हमारे लिए गौरव की बात है कि उनके पोत्र भाजपा में शामिल हुए हैं। सिंधिया का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि हम ज्योतिरादित्य के नेतृत्व से वाकिफ हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे परिवार के सदस्य हैं।
COMMENTS