दुमका की धरती खेलकूद प्रतिभाओं के लिए बेहद उर्वर है यहां के खिलाड़ियों को यदि सही तरीके से तराशा जाए तो निश्चित रूप से आने वाले समय में ये खिलाड़ी न सिर्फ राज्य बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना और दुमका को गौरवान्वित करेंगे।दुमका के खिलाड़ी अब सिर्फ इस कारण से खेल के क्षेत्र में नहीं पिछड़ेगे कि उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने के लिए जो आवश्यक तकनीक या अभ्यास है उसके बारे में जानकारी नहीं थी।दुमका के खिलाड़ियों की इस कमी को दूर करने के लिए 15 मार्च को जिला प्रशासन दुमका के सौजन्य से दुमका के समाहरणालय सभागार में पूर्वाह्न 11बजे से दुमका के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षक शिक्षिका तथा कस्तूरबा विद्यालयों में कार्यरत शिक्षिकाओं के लिए एक दिवसीय रिफ्रेशर सह प्रशिक्षण कोर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दुमका के उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने इस दिशा में पहल करते हुए पहले दुमका के विभिन्न प्रखंडों से शारीरिक शिक्षकों द्वारा नामित 8से 12 आयुवर्ग के बाल खिलाड़ियों के लिए टैलेंट हंट प्रतियोगिता आयोजित करवाई।इन प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों से कई प्रतिभाये उभरकर सामने आये।अब उन प्रतिभाओं को समुचित प्रशिक्षण दिलाने हेतु सर्वप्रथम जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों तथा कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षिकाओं हेतु समाहरणालय सभागार में 15 मार्च को रिफ्रेशर कोर्स सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।ताकि तमाम शारीरिक शिक्षक अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बाल खिलाड़ियों की प्रतिभा तराश सकें।इस रिफ्रेशर कोर्स में देश के नामी राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रशिक्षक तमाम खेल शिक्षकों को नवीन खेल तकनीकों एवं अभ्यास के तरीकों के बारे में जानकारी देंगे।जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने बताया कि इस रिफ्रेशर कोर्स में खेल में रुचि रखनेवाले कोई भी व्यक्ति भाग ले सकते हैं।
COMMENTS