देवघर: एटीएम कार्ड नंबर व ओटीपी पूछकर बैंक खाते से अवैध रूप से रुपयों के ट्रांजैक्शन को लेकर नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी जटाशंकर राय की पत्नी रीना देवी ने साइबर थाना में शिकायत देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
दिए गए शिकायत में उन्होंने कहा है कि शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल पर फोन किया गया। पूछने पर फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को बीएलओ ऑफिसर बताया और उनसे उनका एटीएम कार्ड नंबर व ओटीपी पूछा। फोन करने वाले व्यक्ति को बीएलओ ऑफिसर समझकर उन्होंने झांसे में आकर अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी, एटीएम कार्ड नंबर व ओटीपी अज्ञात कॉल धारक से शेयर कर दिया। जिसके बाद उनके उज्जीवन बैंक खाते से 29 हजार 717 रुपए की अवैध तरीके से ऑनलाइन शॉपिंग कर ली गई। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
COMMENTS