देवघर: साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को झांसे में लेकर ठगी किए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी सिलसिले में गुरुवार को एक बार फिर साइबर अपराधियों ने दो लोगों को झांसा देकर उनके खाते से 34 हजार रुपया की अवैध निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर नगर थाना क्षेत्र के जलसार रोड़ निवासी पंकज प्रसाद साह ने साइबर थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत की है।
जिसमें कहा गया
है कि गुरुवार
को किसी अज्ञात
व्यक्ति ने मेरे
मोबाइल फोन पर
फोन कर पेटीएम
से 5 हजार रुपया
का लोन देने
और 24 घंटे के
अंदर राशि खाता
में ट्रांसफर कर
दिए जाने की
बात कही। जिसके
झांसे में आकर
उन्होंने बैंक खाता
से जूड़ा विवरण
अज्ञात व्यक्ति से शेयर
कर दिया। जिसके
बाद मेरे यूको
बैंक के खाते
से 24 हजार रुपया
की अवैध किसी
कर ली गयी।
वहीं दूसरे मामले
में जसीडीह थाना
क्षेत्र के बांसाकोला
पहरीडीह गांव निवासी
कुंती देवी ने
पुलिस को दिए
आवेदन में कहा
है कि गुरुवार
को किसी अज्ञात
व्यक्ति ने मेरे
मोबाइल फोन पर
फोन कर अपने
को बैंक मैनेजर
बताया और एटीएम
ब्लॉक होने क्रेडिट
कार्ड का निबंधन
कराने की बात
कह मुझे झांसे
ले लिया और
जिसके बाद मैं
बैंक खाता से
जूड़ा विवरण अज्ञात
व्यक्ति से शेयर
कर दिया। जिसके
बाद मेरे खाते
से 9999 रुपया दूसरे खाते
में ट्रांसफर कर
लिया गया। दोनों
शिकायतों के आधार
पर साइबर थाना
पुलिस मामले की
छानबीन में जूट
गयी है।
COMMENTS