सिमडेगा: कोरोना के संक्रमण से बचाव एव रोकथाम को लेकर उपायुक्त सिमडेगा श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने विधायक सिमडेगा श्री भूषण बाड़ा, विधायक कोलेबिरा श्री बिक्सल कोंनगाड़ी, पूर्व विधायक सिमडेगा श्रीमती बिमला प्रधान, पूर्व विधायक कोलेबिरा श्री बंसत कुमार लोंगा, नगर परिषद उपाध्यक्ष, विषप, विधायक प्रतिनिधि, विभिन्न समाज के गणमान्य व्यक्ति यथा - चर्च, मंदिर, मस्जिद एवं जिला के गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय उपायुक्त कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने सिमडेगा जिला में कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को लेकर सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को स्वंय से पहल कर जिलावासियों को सुलभ रूप से जागरूक करते हुए सभी को घर में रहने के लिए प्रेरित करने की बात कही। प्रषासन के द्वारा कोरोना से बचाव एवं रोकथाम को लेकर विभिन्न क्रियाकलाप किये जा रहें, आप सभी जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति से अनुरोध है कि जिला प्रषासन से समन्वय स्थापित करते हुये जिला को कोरोना मुक्त रखने में महत्वपूर्ण योगदान दें। आप सभी के जिला में माईक्रो लेबल यथा - टोला, गांव, पंचायत एवं प्रखण्ड स्तर तक टीम कार्य कर रही है आप सभी उन टीमों को एक्टीव रखते हुए कार्य में सहयोग कर घर से बाहर घुमने वाले व्यक्तियों के बीच प्रचार-प्रसार करते हुए उन्हे घर में रहने के लिए प्रेरित करें। बाहर घुमने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना अविलम्ब जिला प्रषासन को दें, वैसे व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए घर से उठाकर उन्हे कोेरेन्टाईन में रखा जायेगा।
उपायुक्त ने सभी गणमान्य व्यक्तियों से अनुरोध करते हुए कहा कि समाज मे एक भी व्यक्ति यह संक्रमण के लक्षण आ जाते है, तो हम सभी को इसे संभालने में काफी कठाई होगी। अतः अभी से हम सभी मिलकर ऐसे संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को लेकर कार्य करें। ताकि जिला को कोरोना मुक्त बनाया जा सके। प्रत्येक व्यक्ति की सजगता, समझदारी, एवं घर में रहने से कोरोना से बचाव एवं रोकथाम किया जा सकता है।
कोई भी व्यक्ति भुखा न रहे इसके लिए जिला प्रषासन पुरी तरह क्रियाषील है। जिला के सभी राषन कार्ड धारकों को दो माह का राषन दिया जा रहा है। एवं जिनके पास राषन कार्ड नहीं है उन्हे भी जिला प्रषासन के द्वारा आनाज मुहैया कराया जा रहा है। सभी व्यक्ति अपने-अपने घरों में हीं रहें। किसी भी व्यक्ति को भुखा नहीं रहने दिया जायेगा। राषन की कमी होने व अन्य सुविधा के लिए तुरन्त जिला प्रषासन के द्वारा जारी हेल्प लाईन नम्बर 011-23978046, सदर अस्पताल सिमडेगा 9608899975, आकस्मिक नियंत्रण कक्ष सिमडेगा 06525-225106, 226430, 225087, टाॅल फ्री नम्बर 180003456554, 6207651659 एवं 100 डाईल कर कोरोना वाईरस से संबंधित आवश्यक जानकारी, सूचना समय रहते दें। तत्काल सुविधा बहाल की जाएगी।
बाहर से आने वाले व्यक्ति 14 दिनों तक होम कोरेन्टाईन में हीं रहेंगे। घर से बाहर ना निकलें। जिला प्रषासन के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार मेडिकल व्यवस्था के साथ-साथ राषन भी मुहैया कराई जा रही है। सभी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्य में जिला प्रषासन का सहयोग करें।
विधायक सिमडेगा श्री भूषण बाड़ा, विधायक कोलेबिरा श्री बिक्सल कोंनगाड़ी, अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, पूर्व विधायक सिमडेगा श्रीमती बिमला प्रधान, पूर्व विधायक कोलेबिरा श्री बंसत कुमार लोंगा, नगर परिषद उपाध्यक्ष, विषप, विधायक प्रतिनिधि, विभिन्न समाज के गणमान्य व्यक्ति यथा - चर्च, मंदिर, मस्जिद एवं जिला के गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधियों के अलावे अन्य उपस्थित थें।
COMMENTS