शक्ति विकासखंड के ग्राम-केरीबंधा एवं ग्राम गौरमुड़ा के काफी संख्या में मजदूरों से विगत 1 वर्ष पूर्व अन्य राज्य के एक रेलवे कांट्रेक्टर द्वारा रेल लाइन में कार्य करवाया गया, तथा मजदूरों से कार्य करवाने के बाद उक्त ठेकेदार द्वारा मजदूरों को दी जाने वाली करीब ₹80000 का मजदूरी भुगतान रोक दिया गया एवं उक्त ठेकेदार चंपत हो गया,
जिस पर केरीबन्धा एवं गौरमुड़ा के मजदूरों ने नगरपालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के करीबी कांग्रेसी नेता श्यामसुंदर अग्रवाल से संपर्क कर उन्हें पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी दी तथा उनके रुके हुए भुगतान को करवाने का आग्रह किया जिस पर पूर्व पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष को भी इसकी जानकारी दी तथा संबंधित रेलवे के ठेकेदार से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तथा बार-बार संपर्क करने के बाद उक्त रेलवे ठेकेदार द्वारा श्यामसुंदर अग्रवाल के अथक प्रयासों से मजदूरों का रुका हुआ ₹80000 का भुगतान 5 मार्च को किया गया,
तथा 5 मार्च को नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के कार्यालय के बाहर ग्राम के मजदूरों को उनका रुका हुआ भुगतान किया गया, जिस पर मजदूरों ने पूर्व पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल का आभार व्यक्त किया साथ ही उनके ही प्रयासों से उन्हें भुगतान मिलने की भी बात कही, ज्ञात हो कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल सदैव लोगों की परेशानियों में अपना सहयोग करते हुए उसके निराकरण के लिए तत्पर रहते हैं, तथा दीन दुखियो एवं गरीब मजदूरों के लिए भी वह 24 घंटे अपना प्रयास कर उनकी समस्याओं के निराकरण में योगदान देते हैं.
COMMENTS