एसओजी व थाना तरकुलवा पुलिस द्वारा टाॅवर बैट्री चोरी के गिरोह का भंडाफोड़, 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, 48 अदद चोरी की टाॅवर बैट्री की बरामदगी------
दिनांक-07.03.2020 को प्रभारी एसओजी टीम एवं थाना तरकुलवा पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना रामपुर अवस्थी तिराहे के पास से तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके द्वारा अपना नाम पता 01.राजू पटेल पुत्र रविन्द्र पटेल निवासी-सिंहपुर, थाना-विजयीपुुर जनपद-गोपालगंज (बिहार), 02.सोने लाल यादव पुत्र सत्यनरायण चैधरी निवासी-सिंहपुर थाना-विजयीपुर जनपद-गोपालगंज (बिहार), 03.सचिन पटेल पुत्र लहरी कुमार पटेल निवासी-सिंहपुर थाना-विजयीपुर जनपद-गोपालगंज (बिहार) बताया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के पास से क्रमशः राजू पटेल उपरोक्त से 4100रू0, सोने लाल उपरोक्त के पास से 3500रू0, सचिन पटेल उपरोक्त के पास से 4400रू0 बरामद किये गये, जिसके संबन्ध में उनके द्वारा कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर बताया गया कि दिनंाक-29/01.03.2020 कि हम लोगो द्वारा अपने साथी अक्षय मद्धेशिया पुत्र रामजी मद्धेशिया निवासी-सिंहपुर थाना-विजयीपुर जनपद-गोपालगंज के पिकअप वाहन के साथ रात्रि में ग्राम गुद्दीजोर स्थित मोबाईल टाॅवर से बैटरी चोरी किये थे तथा दिनांक-3/4.03.2020 की रात्रि भटनी थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम इमिलिया स्थित मोबाईल टाॅवर से बैटरी चोरी किये थे, जिसे चोरी से सैयद इल्ताफ हुसैन पुत्र अब्दुल रहीम निवासी-रामपुर कारखाना जनपद-देवरिया को 96000रू0 में बेच दिया गया था, जिसमें से हम लोगों के पास से बरामद रूपये बचे हैं। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर सैयद इल्ताफ हुसैन पुत्र अब्दुल रहीम निवासी-रामपुर कारखाना जनपद-देवरिया के कबाड़ की दुकान से 48 अदद चोरी की बैट्री बरामद करते हुए, गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद 48 अदद चोरी की बैट्री, कुल चोरी बैट्री को बेचे जाने के उपरान्त बचे कुल 12000रू0 एवं बुलेट मोटरसाईकिल संख्या BR.28.T.4149 को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त सचिन पटेल पुत्र हरी कुमार पटेल निवासी-सिंहपुर थाना-विजयीपुर जनपद-गोपालगंज (बिहार) थानाप कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0सं0-922/2019 धारा-379 भादंसं में दिनंाक-01.12.2019 को एक अदद पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था, जो बाद में जमानत पर रिहा हो गया था। उपरोक्त बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी से थाना तरकुलवा पंजीकृत मु0अ0सं0-46/2020 धारा-379,461,413 भादंसं व 25 भारतीय तार अधि0 एवं थाना भटनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-37/2020 धारा-461 भादंसं व 25 भारतीय तार अधि0 का सफल अनावरण किया गया।
*अभियुक्त राजू पटेल का आपराधिक इतिहासः-*
01.मु0अ0सं0-1601/2013 धारा-379,411 भादंसं व 25 आई0टी0 ऐक्ट थाना रामपुर कारखाना देवरिया,
02.मु0अ0सं0-456/2013 धारा-379,411 भादंसं थाना भाटपार रानी देवरिया,प
03.मु0अ0सं0-845/2013प धारा-379 भादंसं थाना बघौचघाट देवरिया,
04.मु0अ0सं0-28/2014 धारा-379 भादंसं थाना तरकुलवा देवरिया,
05.मु0अ0सं0-741/2013 धारा-380 भादंसं थाना भटनी देवरिया,प
*अभियुक्त सोने लाल यादव का आपराधिक इतिहासः-*
01.मु0अ0सं0-1601/2013 धारा-379,411 भादंसं व 25 आई0टी0 ऐक्ट थाना रामपुर कारखाना देवरिया,
02.मु0अ0सं0-456/2013 धारा-379,411 भादंसं थाना भाटपार रानी देवरिया,
03.मु0अ0सं0-845/2013 धारा-379 भादंसं थाना बघौचघाट देवरिया,
04.मु0अ0सं0-28/2014 धारा-379 भादंसं थाना तरकुलवा देवरिया,
05.मु0अ0सं0-741/2013 धारा-380 भादंसं थाना भटनी देवरिया,
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
01.उ0नि0 नरेन्द्र प्रताप राय थानाध्यक्ष तरकुलवा जनपद-देवरिया,
02.उ0नि0 अनिल कुमार यादव प्रभारी एसओजी टीम देवरिया,
03.उ0नि0 घनश्याम सिंह एसओजी टीम देवरिया,
04.उ0नि0 संतोष सिंह एसओजी टीम देवरिया,
05.मु0आ0 योगेन्द्र एसओजी टीम देवरिया,
06.आ0 प्रशान्त एसओजी टीम देवरिया,
07.आ0 मेराज एसओजी टीम देवरिया,
08.आ0 संतोष यादव एसओजी टीम देवरिया,
09.आ0 धन्नजय एसओजी टीम देवरिया,
10.आ0 अरूण खरवार एसओजी टीम देवरिया,
11.आ0 विमलेश सिंह सर्विलांस सेल देवरिया,
12.आ0 पंकज यादव थाना तरकुलवा देवरिया,
13.आ0 मनीष कुमार थाना तरकुलवा देवरिया,
14.आ0 गणेश कुमार थाना तरकुलवा देवरिया,
15.आ0 विरेन्द्र थाना तरकुलवा देवरिया,
फोटोजर्नलिस्ट:- संतोष विश्वकर्मा/मुहम्मद आलम
दिनांक-07.03.2020 को प्रभारी एसओजी टीम एवं थाना तरकुलवा पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना रामपुर अवस्थी तिराहे के पास से तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके द्वारा अपना नाम पता 01.राजू पटेल पुत्र रविन्द्र पटेल निवासी-सिंहपुर, थाना-विजयीपुुर जनपद-गोपालगंज (बिहार), 02.सोने लाल यादव पुत्र सत्यनरायण चैधरी निवासी-सिंहपुर थाना-विजयीपुर जनपद-गोपालगंज (बिहार), 03.सचिन पटेल पुत्र लहरी कुमार पटेल निवासी-सिंहपुर थाना-विजयीपुर जनपद-गोपालगंज (बिहार) बताया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के पास से क्रमशः राजू पटेल उपरोक्त से 4100रू0, सोने लाल उपरोक्त के पास से 3500रू0, सचिन पटेल उपरोक्त के पास से 4400रू0 बरामद किये गये, जिसके संबन्ध में उनके द्वारा कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर बताया गया कि दिनंाक-29/01.03.2020 कि हम लोगो द्वारा अपने साथी अक्षय मद्धेशिया पुत्र रामजी मद्धेशिया निवासी-सिंहपुर थाना-विजयीपुर जनपद-गोपालगंज के पिकअप वाहन के साथ रात्रि में ग्राम गुद्दीजोर स्थित मोबाईल टाॅवर से बैटरी चोरी किये थे तथा दिनांक-3/4.03.2020 की रात्रि भटनी थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम इमिलिया स्थित मोबाईल टाॅवर से बैटरी चोरी किये थे, जिसे चोरी से सैयद इल्ताफ हुसैन पुत्र अब्दुल रहीम निवासी-रामपुर कारखाना जनपद-देवरिया को 96000रू0 में बेच दिया गया था, जिसमें से हम लोगों के पास से बरामद रूपये बचे हैं। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर सैयद इल्ताफ हुसैन पुत्र अब्दुल रहीम निवासी-रामपुर कारखाना जनपद-देवरिया के कबाड़ की दुकान से 48 अदद चोरी की बैट्री बरामद करते हुए, गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद 48 अदद चोरी की बैट्री, कुल चोरी बैट्री को बेचे जाने के उपरान्त बचे कुल 12000रू0 एवं बुलेट मोटरसाईकिल संख्या BR.28.T.4149 को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त सचिन पटेल पुत्र हरी कुमार पटेल निवासी-सिंहपुर थाना-विजयीपुर जनपद-गोपालगंज (बिहार) थानाप कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0सं0-922/2019 धारा-379 भादंसं में दिनंाक-01.12.2019 को एक अदद पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था, जो बाद में जमानत पर रिहा हो गया था। उपरोक्त बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी से थाना तरकुलवा पंजीकृत मु0अ0सं0-46/2020 धारा-379,461,413 भादंसं व 25 भारतीय तार अधि0 एवं थाना भटनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-37/2020 धारा-461 भादंसं व 25 भारतीय तार अधि0 का सफल अनावरण किया गया।
*अभियुक्त राजू पटेल का आपराधिक इतिहासः-*
01.मु0अ0सं0-1601/2013 धारा-379,411 भादंसं व 25 आई0टी0 ऐक्ट थाना रामपुर कारखाना देवरिया,
02.मु0अ0सं0-456/2013 धारा-379,411 भादंसं थाना भाटपार रानी देवरिया,प
03.मु0अ0सं0-845/2013प धारा-379 भादंसं थाना बघौचघाट देवरिया,
04.मु0अ0सं0-28/2014 धारा-379 भादंसं थाना तरकुलवा देवरिया,
05.मु0अ0सं0-741/2013 धारा-380 भादंसं थाना भटनी देवरिया,प
*अभियुक्त सोने लाल यादव का आपराधिक इतिहासः-*
01.मु0अ0सं0-1601/2013 धारा-379,411 भादंसं व 25 आई0टी0 ऐक्ट थाना रामपुर कारखाना देवरिया,
02.मु0अ0सं0-456/2013 धारा-379,411 भादंसं थाना भाटपार रानी देवरिया,
03.मु0अ0सं0-845/2013 धारा-379 भादंसं थाना बघौचघाट देवरिया,
04.मु0अ0सं0-28/2014 धारा-379 भादंसं थाना तरकुलवा देवरिया,
05.मु0अ0सं0-741/2013 धारा-380 भादंसं थाना भटनी देवरिया,
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
01.उ0नि0 नरेन्द्र प्रताप राय थानाध्यक्ष तरकुलवा जनपद-देवरिया,
02.उ0नि0 अनिल कुमार यादव प्रभारी एसओजी टीम देवरिया,
03.उ0नि0 घनश्याम सिंह एसओजी टीम देवरिया,
04.उ0नि0 संतोष सिंह एसओजी टीम देवरिया,
05.मु0आ0 योगेन्द्र एसओजी टीम देवरिया,
06.आ0 प्रशान्त एसओजी टीम देवरिया,
07.आ0 मेराज एसओजी टीम देवरिया,
08.आ0 संतोष यादव एसओजी टीम देवरिया,
09.आ0 धन्नजय एसओजी टीम देवरिया,
10.आ0 अरूण खरवार एसओजी टीम देवरिया,
11.आ0 विमलेश सिंह सर्विलांस सेल देवरिया,
12.आ0 पंकज यादव थाना तरकुलवा देवरिया,
13.आ0 मनीष कुमार थाना तरकुलवा देवरिया,
14.आ0 गणेश कुमार थाना तरकुलवा देवरिया,
15.आ0 विरेन्द्र थाना तरकुलवा देवरिया,
फोटोजर्नलिस्ट:- संतोष विश्वकर्मा/मुहम्मद आलम
COMMENTS