खराब चापाकल और सोलर लाइट को जल्द ठीक करने का दिया निर्देश
उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द गांव में कुष्ठ रोगियों के परिवारों के लिए बने कुष्ठ कॉलोनी मे खराब चापाकल तथा सोलर लाइट को त्वरित ठीक करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने कॉलोनी में मौजूद तालाब की भी साफ सफाई करने का निर्देश दिया है।
सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द गांव में बसे कुष्ठ रोगियों के परिवारों के लिए बनाए गए कॉलोनी की वस्तुस्थिति जानने हेतु उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा को भेजा। कार्यपालक दंडाधिकारी ने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना तथा मामले की अद्यतन जानकारी उपायुक्त के समक्ष सौंपी। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में बिजली पहुंच चुकी है तथा लोग इसका उपभोग भी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कॉलोनी तक जाने के लिए मोरम का रास्ता भी बना हुआ है।
कॉलोनी में प्रशासन द्वारा एक कुआं और एक तालाब का भी निर्माण कराया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि लोग कुआं का इस्तेमाल कम, तालाब का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं। जिसके कारण तालाब में हल्की गंदगी पाई गयी। जिसके सफाई हेतु तत्काल जोन प्रभारी को निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि कुष्ठ कॉलोनी में मौजूद 2 चापाकल में से एक चापाकल खराब है वही एक सोलर लाइट में भी खराबी आ चुकी है।
जल्द बनेगा खराब चापाकल ओर सोलर लाइट: उपायुक्त
मामला संज्ञान में आते ही उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खराब चापाकल तथा सोलर लाइट को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश नगर निगम को दिया। उपायुक्त ने कहा कि कुष्ठ रोगियों के रहने के लिए साफ सुथरा तथा सुविधायुक्त कॉलोनी हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इसके अलावा समय समय पर इसी तरह से निरीक्षण करा कर कॉलोनी में रह रहे परिवारों की समस्याओं का निष्पादन किया जाता रहेगा।
बताते चलें कि सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द गांव में 1990 में कुष्ठ कॉलोनी बनाकर इलाके के कुष्ठ रोगियों को बसाया गया था ताकि रोगियों को यहां रखकर इलाज कराया जा सके। वर्तमान में कॉलोनी में 30 आवास मौजूद हैं।
COMMENTS