वार्ड नंबर 24 के बत्तीसी तलाब की समस्या लेकर माननीय विधायक नारायण जी के पास पहुँचे।जिसमें गांधीनगर के सम्मानित लोग एवं युवा साथी के साथ मिलकर अपनी समस्या लेकर माननीय विधायक जी जो छठ पूजा में माननीय विधायक जी वादा किए थे की बतीसी पोखर में घाट का निर्माण जल्द से जल्द होगा एवं बत्तीसी तलाब में जो नाला का पानी जाता है। उसका भी कुछ उपाय किया जाऐ यह सारी समस्या माननीय विधायक जी को पुनःअवगत कराते हुए।
मेरा माननीय विधायक जी से आग्रह है कि यह समस्या जल्द से जल्द निदान हो। यह जानकारी हमें सौरभ कुमार के द्वारा दी गई उन्होंने देवघर के वर्तमान विधायक श्री नारायण दास जी को इस बत्तीसी तालाब के बारे में काफी दिनों से अवगत कराया गया जो अभी तक यह कार्य नहीं हो पाया है जहां ग्रामीणों का कहना है कि मैंने इसकी समस्या अनेकों बार विधायक जी के सामने रखा लेकिन एक बार भी इस समस्या का समाधान नहीं हो सका एक बार फिर उन्होंने विधायक से आग्रह कर वार्ड नंबर 24 में बत्तीसी तलाव का कार्य को पूरा करने का आवेदन दिया।
COMMENTS