कमांद।।टिहरी जिले के छाम थाने के अन्तर्गत कमांद में पुलिस चौकी का आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी आयुष अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर पुलिस चौकी पिकेट ब्यवस्था का विधिवत उद्घाटन किया।
टिहरी जनपद के छाम थाने के अन्तर्गत कमांद पुलिस चौकी का विधिवत शुभारंभ हो चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस जनता के लिए है इसीलिए उत्तराखण्ड पुलिस को मित्र पुलिस कहा जाता है।
कार्यक्रम में दो पीआरडी जवानों को चौकी निर्माण कार्य में अपना योगदान देने के लिए पुरुस्कृत भी किया गया।
जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम जनता ने कमांद में पुलिस चौकी खुलने पर खुशी जाहिर की है।
छाम थाने की बृहद्ध भौगोलिक सीमाओं को देखते हुए कमांद में पर्यटन व पिकेट व्यवस्था के लिए पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कमांद पहुंचकर नव निर्मित चौकी का पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस का काम कानून का पालन कराना है।
उन्होंने कहा कि आमजनता की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए पुलिस को टोका टाकी करनी पड़ती है जिसे कभी कभी समाज में कुछ लोग अपनी स्वतंत्रता में दखलंदाजी मानकर पुलिस के प्रति नकारात्मक भाव बना देते हैं।
एसएसपी ने कहा कि सामाजिक,शारीरिक व राष्ट्रीय सुरक्षा के उद्देश्य से हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था के अन्तर्गत विधानसभा व लोकसभा में जनता के द्वारा बनाए गए प्रतिनिधियों द्वारा जनता के लिए जनहित के कानून बनाए जाते हैं और उन्हीं कानूनों को लागू करने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारे पास फिलहाल जनसंख्या व भौगोलिक क्षेत्रफल के मानक के अनुरूप फोर्स नहीं है ऐसी स्थिति में समाज ही पुलिस के आंख कान हैं।
एसएसपी ने कहा कि समाज में नशे का प्रभाव बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों के प्रति लापरवाह रहते हैं तो बच्चों के राह भटकने की संभावना बन जाती है।
उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और पुलिस को अपना मित्र समझते हुए सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि समाज पुलिस के साथ मिल जाए तो निश्चित ही अपराधियों में खौफ होगा।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी पुलिस कर्मी केे व्यवहार, आचरण में कोई गलती या कमी दिखती है तो नि:संकोच उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए।
पुलिस चौकी निर्माण में सक्रिय रूप से कार्य करने वाले दो पीआरडी जवानों सुन्दर सिंह चौहान एवं मस्तराम को एसएसपी द्वारा गिफ्ट पैक भेंट कर पुरुस्कृत किया गया।
इससे पूर्व एसएसपी को वुके भेंटकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
उपस्थित जन समुदाय को जलपान व मिष्ठान वितरण किया गया।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष ललित खण्डूड़ी ने कहा कि यह क्षेत्र दो वर्ष पूर्व ही राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस के अधीन आया है,इसलिए पुलिस विभाग को अधिक संवेदनशीलता के साथ अपनी कार्यप्रणाली स्थापित करनी होगी। अभी तक पिछले दो वर्षों से पुलिस की कार्य शैली प्रशंसनीय रही है।
उद्घाटन कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन व्यापार मंडल अध्यक्ष कमांद पवन रावत ने किया।
उद्घाटन समारोह में सभी उपस्थित जनमानस ने क्षेत्र में पुलिस चौकी की स्थापना के लिए एसएसपी श्री आयुष अग्रवाल,सी.ओ श्री महेश चंद्र लखेड़ा,थानाध्यक्ष छाम सुखपाल मान का आभार व्यक्त किया एवं विश्वास जताया कि इससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
कार्यक्रम के तत्पश्चात बाद एसएसपी थाना छाम व चौकी मठियाली का निरीक्षण करते हुए थत्यूड़ के लिए रवाना हुए।
इस मौके पर श्री महेश लखेड़ा क्षेत्राधिकारी चम्बा,थानाध्यक्ष छाम सुखपाल मान,एस आई जुगल किशोर भट्ट,सुशील चौहान,कमांद महाविद्यालय प्राचार्य डॉ०गौरी सेवक,पवन रावत ब्यापार मंडल अध्यक्ष कमांद,ललित खंडूड़ी मंडल अध्यक्ष थौलधार,दिनेश सकलानी,आलोक जुयाल,सोहनलाल थपलियाल,सुमेर सिंह पंवार ब्यापार मंडल अध्यक्ष कंडीसौड़,मुसद्दी लाल सेमवाल,सुमन सिंह बिष्ट,सुमन सिंह गुसाईं,शम्भू प्रसाद सकलानी,शैलेन्द्र भट्ट संवाददाता दैनिक जागरण, निर्वतमान जेस्ट प्रमुख महावीर चंद रमोला,विनोद राणा पीएलबी अध्यक्ष,अजय गुसाईं,दिलबर सिंह रावत,गोबिंद सिंह रावत,सुरेश नौटियाल,भारत बिष्ट,विजय सिंह रावत,मोहन डोभाल, सुनील जुयाल टैक्सी यूनियन प्रतिनिधि,कुंवर सिंह सेनवाल,सुरेश बिष्ट,गौरव महर,सुनील सकलानी,रमेश पुरषोड़ा,चिरंजीलाल भट्ट,अजय भट्ट,सोबत सिंह,पुलम सिंह रावत,गोबिंद सिंह चौहान,रमेश नौटियाल,जयपाल सिंह कोटवाल, रामचंद्र भट्ट,रामकिशोर भट्ट,भाग सिंह,हर्षमणी भट्ट,हिमतेश्वर,गुरु प्रसाद कोठारी,वरुण उनियाल,विक्रम सिंह गुसाईं,विनिता देवी,राखी देवी,कांता देवी,शकुंतला देवी एवं विकासखण्ड थौलधार के अंतर्गत वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्ता, ग्राम प्रहरी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS