थौलधार।। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गंगा सम्मान यात्रा जैसे ही कण्डीसौड़ पहुंची थौलधार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया।
गंगा उत्तराखंड की बेटी,विश्व की धरोहर
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा गंगा केवल एक नदी नही बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक की पहचान है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की अनियोजित नीतियों और अंधाधुंध निर्माण के चलते गंगा के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है एवं जल संकट बनेगा अगला वैश्विक संकट।
हरीश रावत ने कहा कि आने वाला समय परमाणु बम का नहीं बल्कि शुद्ध पेयजल के संकट का होगा। 
उन्होंने याद दिलाया कि उनकी सरकार ने ‘मेरा वृक्ष मेरा धर्म’ और ‘जल बोनस योजना’ जैसी अभिनव योजनाएं लागू की थी जो पर्यावरण-संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर थी।
आर्थिक आंकड़ों से किया सरकार पर प्रहार-
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2014 में उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति आय ₹53,000 थी,जिसे कांग्रेस सरकार ने 2016 तक ₹1.93 लाख तक पहुंचाया,जबकि भाजपा सरकार बीते 9 वर्षों में इसे केवल ₹2.27 लाख तक ही पहुंचा सकी है।
उन्होंने कहा कि राजनीति की गाड़ी एक टायर पर नहीं चल सकती।
रावत ने कहा कि राजनीतिक दल-बदल पर तीखा कटाक्ष करते हुए हरीश रावत ने कहा टिहरी और उत्तरकाशी के जो नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए हैं वे कांग्रेस शासन और भाजपा शासन में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव हारा है लेकिन राजनीति की लड़ाई नहीं।
ईडी कार्रवाई पर फूटा कांग्रेस का आक्रोश -
सभा के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी द्वारा चार्जशीट दायर करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखा गया।
कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत की मौजूदगी में मुख्य सड़क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और सरकार विरोधी नारे लगाए।
कार्यक्रम का संचालन निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य जयवीर रावत एवं ब्लाक अध्यक्ष श्रीपाल पंवार ने किया।

कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी,थौलधार ब्लाक अध्यक्ष श्रीपाल पंवार,आनंद रावत,शांति प्रसाद भट्ट,जयबीर सिंह रावत,कुलदीप पंवार,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव सुमेरी बिष्ट,हंसा देवी,राजेश पुरसोडा़,विजय गुनसोला,
मुसर्रफ अली,संतोष कुमार,दिनेश कोहली,कनक पाल सिंह परमार,प्रदीप रावत,अरविंद चौहान,महेश जोशी,जसवीर चौहान,सुदेश पंवार और विजेंद्र प्रसाद नौटियाल, मूर्तीलाल,भरोसा लाल एवं मिडियाकर्मी समेत स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS