थौलधार।। धामी सरकार के सेवा,सुशासन व विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आठ दिवसीय समारोह एवं बहुउद्देशीय शिविर के तृतीय दिवस पर थौलधार में आयोजित शिविर का हुआ शुभारंभ।तृतीय दिवस के बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन निवर्तमान क्षेत्र पंचायत प्रमुख व प्रशासक श्रीमती प्रभा बिष्ट,निवर्तमान ज्येष्ठ प्रमुख महावीर चंद रमोला,कनिष्ठ प्रमुख ज्ञान सिंह चौहान एवं खण्ड विकास अधिकारी स्नेह नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
ब्लाक मुख्यालय थौलधार में अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं से सबंधित योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को भी कार्यकम में स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर देकर सम्मानित किया।
खण्ड विकास अधिकारी थौलधार स्नेह नेगी ने मिडिया के माध्यम से थौलधार की आम जनता से अपील करते हुए कहा कि ब्लाक स्तर पर चल रहे आठ दिवसीय शिविर में पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य से संबंधित जांच कराएं एवं अन्य स्टालों में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं।
बहुउद्देशीय शिविर में आयोजित बृहद स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 46 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण,उपचार एवं नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई। पांच दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए जिनमें तीन आर्थो व दो ईएनटी से संबन्धित थे।
आयोजित समारोह में नेट बाॅल में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल प्राप्त क्षेत्र के खिलाड़ियों पूजा (सरोट), अवंतिका (सरोट),संतोष राणा (तिखोन), जितेन्द्र (मठियाली-डोबन) को सम्मानित किया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया की कई गांव ब्लाक मुख्यालय से दूर होने के कारण उन गांव के लोग शिविर का लाभ नही ले पा रहे हैं।
इस मौके पर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य बिनोद कोहली,सुनील जुयाल,आलोक जुयाल,गौरव कुमार द्वारा शिविर में उपस्थित समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों व जन समुदाय को फल व पेयजल वितरित किया गया।
इस मौके पर निर्वतमान ब्लाक प्रमुख प्रभा बिष्ट, जेस्ट प्रमुख महावीर चंद रमोला, कनिष्ट प्रमुख ज्ञान सिंह चौहान, भाजपा महामंत्री केशर सिंह केमवाल, निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली,खण्ड विकास अधिकारी थौलधार स्नेह नेगी,तहसीलदार कंडीसौड़,तहसीलदार कंडीसौड़ राजकुमार शर्मा, बीआरसी थौलधार शक्ति प्रसाद उनियाल एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता मौजूद रही।नरेन्द्रनगर।। राज्य सरकार के सेवा,सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय फकोट नरेन्द्रनगर में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतिभाग किया।
वन,तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल ने ‘जन सेवा‘ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जन सुनवाई की गई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निरन्तर विकास की ओर उन्मुख है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन तीन वर्षों में सरकार नेे यूसीसी कानून,सशक्त भू कानून,सशक्त नकल अध्यादेश,38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल संचालन, लगभग 21 हजार सरकारी रोजगार, कर्णप्रयाग - ऋषिकेश रेलवे लाइन, ऑल वेदर रोड़़ आदि कार्य किये हैं,इसके साथ ही कृषि, पर्यटन, सिंचाई, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन के क्षेत्र में अनेकों कार्य हो रहे हैं। इस अवसर विभिन्न स्टॉल लगाये गये,जिनके माध्यम से अधिकारियों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी,जनप्रतिनिधि,क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
चम्बा।।ब्लॉक मुख्यालय चम्बा में पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड दिनेश धनाई द्वारा बहुउद्देशीय शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।
बाल विकास विभाग द्वारा महालक्ष्मी कीट का वितरण,स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त पंचायतों को सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकत्री को सम्मानित किया गया एवं सभी विभागों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
जनपद मुख्यालय पर पी.आई.सी. बौराड़ी़ नई टिहरी में 25 मार्च मंगलवार को 722 लाभार्थियों द्वारा लाभ प्राप्त किया गया।
विकासखण्ड स्तर पर संचालित शिविर में विकास खण्ड चम्बा 409, कीर्तिनगर 258, देवप्रयाग 176, भिलंगना 213, जाखणीधार 69, जौनपुर 92, नरेन्द्रनगर 236, प्रतापनगर 299 एवं थौलधार में 328 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया।
जनपद में कुल 2802 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। शिविर में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी अपने-अपने स्टॉल लगाए गए,जिनमें उनके द्वारा 70 हजार से अधिक की बिक्री की गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद मुख्यालय सहित समस्त ब्लॉक मुख्यालयों में आयोजित चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविरों में 484 ओपीडी, 798 गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग व 331 लोगों को सलाह दी गई।
इसी प्रकार 37 की आंखों की ओपीडी, 7 को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरण, 50 आयुष्मान कार्ड, 45 आभा आईडी, 173 के हीमोग्लोबिन टेस्ट, 62 टीबी स्क्रीनिंग, 141 को तम्बाकू/आरबीएसके/अन्य के संबंध में सलाह तथा 345 को आईईसी के तहत स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया।
इस मौके पर सीडीओ डॉ.अभिषेक त्रिपाठी,पीडी डीआरडीए पी.एस.चौहान,डीडीओ मो.असलम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS