टिहरी गढ़वाल।।(सू०वि०)सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों/अनुरोध पत्रों के माध्यम लोगों की समस्याओं को सुना।
इस मौके पर 32 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जो सिंचाई, राजस्व, जल संस्थान, जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग, पुनर्वास, पर्यटन आदि विभागों से संबंधित रही।
जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर लम्बित शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जनता मिलन कार्यक्रम में विकासखण्ड जाखणीधार ग्राम सभा स्वाडी़ (काण्डी़) तोक के काश्तकारों ने महाविद्यालय डिग्री कॉलेज पोखाल मोटर मार्ग से ग्राम सभा की सार्वजनिक सिंचाई गूल के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की गई, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बौराड़ी को प्रकरण पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
मजगांव धनोल्टी निवासी चरण सिंह कण्डारी ने अपनी भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा आने-जाने से रोकने की शिकायत करते हुए परिवार को पुलिस सुरक्षा दिये जाने की मांग तथा पंचायत बंगसील के ग्रामीणों ने बंगसील में उडारसू के मध्यम मोटर मार्ग के अवैध निर्माण किये जाने की शिकायत की।
इस पर एसडीएम धनोल्टी को स्थलीय जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर समस्या का समाधान करने को कहा गया।
नागणी छोटी पट्टी बिष्ट उत्तरकाशी निवासी दर्शनू एवं ग्राम तिवाड़़गांव थौलधार निवासी जयेन्द्र सिंह रावत ने टिहरी बांध परियोजना प्रभावितों की अधिगृहित परिसम्पित्तियों के भुगतान/मुआवजा न दिये जाने की शिकायत की,जिस पर अधीक्षण अभियन्ता पुर्नवास को जांच कर कार्यवाही करने को कहा गया।
सिलकोटी चौखट निवासी सतीश रावत ने चम्बा-मसूरी फलपट्टी योजना के अन्तर्गत अपने प्लाट को का दाखिला खारिज करवाने का अनुरोध किया,जिस पर संबंधित तहसीलदार को फलपट्टी की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर एडीएम अरविन्द कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एस.चौहान,डीडीओ मो.असलम, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
उत्तराखंड।।जनपद टिहरी गढ़़वाल में 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर, 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा।
टिहरी गढ़वाल।।(सू.वि.)जनपद टिहरी में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कैम्पों एवं ऑनलाइन शिकायत निवारण पोर्टलों के माध्यम से किया जा रहा है शिकायतों का निस्तारण।
भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जनपद टिहरी गढ़़वाल में 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर, 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है।
सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत विभिन्न कैम्पों एवं ऑनलाइन शिकायत निवारण पोर्टलों के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है इसके साथ ही विभिन्न विभागों की सर्वश्रेष्ठ प्रणालियां, सक्सेस स्टोरी का डाक्यूमेंटेशन एवं प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है।
अभियान के प्रसार-प्रसार हेतु सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यालयाध्यक्षों द्वारा ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रतिभाग किया गया।
कार्याशाला में विभागीय अधिकारियों द्वारा शिकायत निवारण एवं सर्विस डिलीवरी पर विभागीय पहल संक्षेप में साझा की गई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने विभिन्न शिविरों एवं ऑनलाइन शिकायत निवारण पोर्टलों में प्राप्त शिकायतों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
उन्होंने कहा कि समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण हो तथा कोई भी शिकायत दुबारा न आये।
उन्होंने कहा कि किसी भी परियोजना की वास्तविक स्थिति एवं कार्य पूर्ण होने के समय के बारे में संबंधित को लिखित में संक्षिप्त में बता दें,ताकि भ्रम की स्थिति न बनी रहे इससे शासन-प्रशासन की छवि खराब होती है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी फिल्ड में जाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने वाली दीर्घकालीन योजनाएं बनाकर एवं लाभार्थियों का चयन कर वर्ष 2025-26 की जिला योजना का प्लान तैयार कर उपलब्ध करायें।
बैठक में एडीएम अरविन्द कुमार पाण्डेय,पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान,डीडीओ मो.असलम, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार,जिला क्षय रोग अधिकारी जितेन्द्र भण्डारी,डीएसओ मनोज डोभाल,अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान प्रशान्त भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS