जिलाधिकारी ने राज्यपाल को बताया कि टिहरी में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के लिए पैकेजिंग और ब्रांडिंग में मदद देने के लिए राज्यपाल द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में कराए गए एक सर्वेक्षण में सामने आया कि जिले में एक लाख से अधिक लोग एनीमिया से पीड़ित हैं,जिनमें बड़ी संख्याथं में महिलाएं शामिल हैं।
जनपद में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के सहयोग से 10 मई से 16 अगस्त, 2024 तक विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत स्कूलों और गांवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर डिजिटल हीमोग्लोबिन जांच की गई,जिसमें 01 लाख 38 हजार से अधिक लोगों का परीक्षण हुआ। जांच में 66 हजार से अधिक लोग एनीमिया ग्रस्त पाए गए इसमें से 38 हजार 673 हल्का एनीमिया, 27 हजार 238 मध्यम एनीमिया तथा 500 गंभीर एनीमिया के पीड़ित पाए गए थे।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के बाद एनीमिया के मामलों में उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ है और हल्के लक्षण वाले 22005 लोग एनीमिया से मुक्त हो चुके हैं। वहीं 27238 मध्यम लक्षण वाले लोगों में से 17321 लोग हल्के लक्षण की केटेगरी में आ गए हैं।
00 गंभीर लक्षण वाले लोगों में से 380 लोग मध्यम लक्षण की केटेगरी में आ गए हैं और यह सुधार निरंतर जारी है।इस दौरान जिलाधिकारी ने राज्यपाल को टिहरी जिले के पर्यटन स्थलों,आध्यात्मिक केन्द्रों और साहसिक पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए एक कॉफी टेबल बुक भेंट की।
इस पुस्तक में टिहरी जिले के ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों का खूबसूरती से चित्रित किया गया है।
राज्यपाल ने इस अभियान और पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल के लिए टिहरी जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा पहाड़ी जनपदों में स्वास्थ्य जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण है विशेषकर महिलाओं के लिए, जो अक्सर कामकाज में व्यस्त रहने के कारण अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पातीं।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान अन्य जिलों में भी चलाए जाने चाहिए और अन्य जिलों से भी यह अपेक्षा की।
राज्यपाल ने टिहरी जिला प्रशासन को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि इस अभियान से क्षेत्र की स्वास्थ्य स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा।
जिलाधिकारी मयुर दिक्षित ने किया उत्तराखंड राज्य स्तरीय सीनियर बेसबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ।
टिहरी गढ़वाल।।उत्तराखंड राज्य स्तरीय बेसबॉल सीनियर बालक वर्ग की गांधी स्टेडियम बौराडी़ में प्रारंभ क्रीडा प्रतियोगिता का जिलाधिकारी मयुर दिक्षित ने किया उद्घाघाटन।
टिहरी बेसबॉल एसोशिएसन एवं समाज कल्याण विभाग टिहरी के सहयोग से ‘नशा मुक्त भारत अभियान‘ के तहत आयोजित राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में जिलाधिकारी ने आयोजकों एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अन्य जनपदों के खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों हेतु कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
ग्राम स्तर तक की प्रतिभाओं को निखारने हेतु एक नया प्लेटफार्म दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि खेलों से स्वस्थ शरीर, शरीर क्षमता, टीम भावना और कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति मिलती है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए उन्हें खेलों की ओर उन्मुख करना होगा। उनकी प्रतिभा को उभारने के साथ ही प्रोत्साहन देना होगा।
उन्होंने कहा कि बेसबॉल नया गेम होने के बावजूद खिलाड़ियों में बेसबॉल के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है।
जिलाधिकारी ने प्रथम दिवस प्रथम मैच टिहरी और देहरादून के खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए दोनों टीम के कैप्टन के समक्ष टॉस करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मिडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि बौराडी़ स्टेडियम में शौचालय सुविधा एवं बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क में बाउंड्री हेतु जिला योजना से कार्य प्रारंभ किया गया है।
क्लॉक टावर और स्टेडियम के समीप लाइब्रेरी में कार्य किया जा रहा है जो मार्च, 2025 तक हो जाएगा एवं इसके साथ ही ड्रेनेज हेतु इस्टीमेट बनाकर डीपीआर सेंक्शन हेतु भेजा गया है और स्वीकृति मिलने पर जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इस क्रीडा प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में आज जनपद टिहरी ने हरीद्वार को 13-06 से हराया । देहरादून ने उत्तरकाशी को 04-00 से हराया। उत्तरकाशी ने अल्मोड़ा को 08-06 से हराया।
देहरादून ने अल्मोड़ा को 10 -00 से हराया।
प्रतियोगिता में पौड़ी,हलद्वानी,नैनीताल,टिहरी, उत्तरकाशी,हरिद्वार,अल्मोड़ा,देहरादून सहित 08 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
प्रतियोगिता में पूर्व ब्लाक प्रमुख मस्ता सिंह नेगी और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अनुसूया प्रसाद नौटियाल उपस्थित रहे।
क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन बेस बॉल के जिला सचिव यजवेन्द्र सिंह चौहान, खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक सोहन सिंह चौहान, संरक्षक मनोज नेगी, चक्रधर भद्री ,भरत राम बडोनी और राष्ट्रीय निर्णायक बीरू मल्ल, रोहन नेगी, अशोक बोरा, कुलदीप, अभिषेक कंडार, संजीत, प्रदीप डंगवाल, मुकेश डालियाल, जय सिंह कठेत आदि के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री पलायान रोकथाम योजना में चयनित कलस्टर ग्राम कन्स्युड़़ का सीडीओ ने किया निरीक्षण।
टिहरी गढ़वाल (सू.वि.)।।मुख्यमंत्री पलायान रोकथाम योजना में चयनित कलस्टर ग्राम कन्स्युड़ में कार्यदायी संस्थाओ के माध्यम से कराये जा रहे निर्माण कार्यों का मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण।