जनता मिलन कार्यक्रम में हुई शिकायतों का शीघ्र हो निराकरण-जिलाधिकारी मयुर दिक्षित।
टिहरी गढ़वाल।।(सू०वि०)जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुना।
इस मौके पर 53 शिकायत/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए जो पुनर्वास, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा,श्रम विभाग, विद्युत, वन, लोक निर्माण विभाग, कृषि, समाज कल्याण, पीएमजीएसवाई-1, उरेडा आदि विभागों से संबंधित रहे।
जनता मिलन कार्यक्रम में छोलगांव बड़़कोट निवासी वर्षा बिष्ट ने पति की मृत्यु होने के चलते मदद किये जाने का अनुरोध किया गया,जिस पर एसडीएम टिहरी को आर्थिक सहायता हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया।
रा.इ.का. रौणंद रमोली के अभिभावक शिक्षक संघ ने स्कूल के मुख्य भवन की छत मरम्मत का अनुरोध किया गया,जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया।
ग्राम गोदम निवासी रामलाल उनियाल ने पुनर्वास के तहत खोखा (दुकान) हटाने के एवज में आंवटित भूमि को बढ़ाकर देने का अनुरोध किया गया,जिस पर अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
ग्राम पाटा-ज्ञानसू निवासी प्रकाश लाल ने श्रम विभाग से पुत्री विवाह हेतु अनुदान सहायता दिये जाने का अनुरोध किया,जिस पर श्रम अधिकारी को प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारित करने के निर्देश दिये।
प्रधान ग्राम पंचायत काण्डाजाख के द्वारा जायका द्वारा जाख पर्यटक स्थल हेतु रिलीज बजट को दूसरे ग्राम पंचायत में कार्य करवाये जाने की शिकायत की गई,जिस पर डीएफओ मसूरी को प्रकरण देखने तथा निस्तारित करने को कहा गया।
इसके साथ ही फरियादियों द्वारा बहेड़ा स्वास्थ्य उपकेन्द्र में फार्मासिस्ट संवर्ग के पद को अधिक जनसंख्या घनत्व के कारण क्रियाशील किए जाने,रा.प्रा.वि. थान बमुन्ड के भवन पुननिर्माण,मसराना से किमोई तक रोड़ का निर्माण कार्य पूर्ण करने,ग्राम पिपली निवासी अब्बल दास ने घरेलू विवाद के चलते सगे द्वारा घर का रास्ता बन्द किये जाने की शिकायत की,जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में पीडी डीआरडीए पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, डीडीओ मो. असलम,एसटीओ मनोज कुमार पाण्डेय,सीओ टिहरी ओशिन जोशी,सीएमओ डॉ. श्याम पाण्डेय,एसडीएम अपूर्वा सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिहरी।।जिला खेल महाकुम्भ 2024 के आयोजन को लेकर विभिन्न समितियां गठित।
जनपद टिहरी में 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक न्याय पंचायत स्तर पर, 01 नवम्बर से 16 नवम्बर, 2024 तक विकास खण्ड स्तर पर तथा 01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर, 2024 तक जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी ने न्याय पंचायत,विकास खंड एवं जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी समितियों को शासन द्वारा निर्धारित समयावधि खेल संपन्न के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने खेल प्रतियोगिताओं को प्रचार प्रसार करने तथा खेल मैदान को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
खेल महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ चरणबद्ध रूप से खेल सम्पन कराने को कहा गया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने खेल महाकुंभ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद टिहरी में 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक न्याय पंचायत स्तर पर, 01 नवम्बर से 16 नवम्बर, 2024 तक विकास खण्ड स्तर पर तथा 01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर, 2024 तक जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।
खेल महाकुम्भ में न्याय पंचायत स्तर पर अण्डर-14, अण्डर-17 (कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, बॉलीबाल) में, विकास खण्ड स्तर पर अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-20 (कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, बॉलीबाल) में, जनपद स्तर पर अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-20, अण्डर-23 ( फुटबाल, बेटमिंटनन, जूडो, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, तायकंडो, कराटे, बास्केटबाल, हैंडबॉल, मलखम, हॉकी, मुर्गा झपट) में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।
खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को न्याय पंचायत स्तर पर क्रमशः 300, 200 और 150 रूपये, विकास खण्ड स्तर पर क्रमशः 500, 400 और 300 रूपये तथा जनपद स्तर पर क्रमशः 800, 600 और 400 रूपये डीबीटी के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इनाम राशि के साथ ही मेडल एवं प्रमाण पत्र से समानित किया जाएगा।
बैठक में बैठक में डीडीओ मो. असलम, एसटीओ मनोज कुमार पाण्डेय,सीओ टिहरी ओशिन जोशी, सीएमओ डॉ. श्याम पाण्डेय, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, एसडीएम देवेन्द्र नेगी, अपूर्वा सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS