जिलाधिकारी मयुर दिक्षित ने सैनिक कल्याण एवं खनन न्यास की ली बैठक।
टिहरी गढ़वाल।।(सू०वि०) जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती के अवसर पर चित्र पर माल्या अर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त जी की 137वीं जयंती के अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,एसएसपी आयुष अग्रवाल,एडीएम के.के. मिश्रा,एसडीएम अपूर्वा सिंह,व्यैक्तिक अधिकारी चंदन शाह सहित जिला कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त जी के चित्र माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
टिहरी।।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण परिषद तथा खनन न्यास संबंधी बैठक आहूत की गई।
जिला सभागार नई टिहरी में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनते हुए सभी अधिकारियों को सैनिकों से संबंधित सभी प्रकरणों पर प्राथमिकता पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।बैठक में सैनिक संगठन एवं पूर्व सैनिकों ने पेंशन सेटलमेंट,सैनिक विश्राम गृह,कैंटीन,सेवारत अधिकारियों की भांति पूर्व सैनिकों को टोल टैक्स में छूट,लाइसेंस आवेदन एवं जमा शुल्क में सरलीकरण आदि अन्य प्रकरण रखे गए।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को सभी प्रस्तावों को प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई करने को कहा गया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी चंद्र बहादुर पून ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
वहीं पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेंद्र कुमार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग द्वारा किए गए कार्य कलापों के बारे में बताया।
इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक बौराडी़ में पूर्व सैनिकों की मांग पर तत्काल टीन शेड बनवाए जाने पर जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
खनन न्यास की बैठक में जिलाधिकारी ने अवैध खनन निरीक्षण,सीसीटीवी कैमरे,चालान,राजस्व वसूली आदि की जानकारी लेते हुए जिन स्टोन क्रेशर में सीसीटीवी नही लगे हैं सीसीटीवी कैमरे लगाते हुए जिला नियंत्रण कक्ष से कनेक्ट करवाने के निर्देश दिए।
सभी एसडीएम को स्टोन क्रेशर,हॉट मिक्स प्लांट एवं रिटेल भण्डारण का नियमित निरीक्षण करने तथा तहसील स्तरीय समिति की नियमित बैठक करने को कहा गया।खनन अधिकारी दिनेश कुमार ने एसडीएम टिहरी द्वारा 03,एसडीएम धनोल्टी ने 01 तथा एसडीएम कीर्तिनगर ने 04 औचक निरीक्षण किये गये जिसमें कुल अधिरोपित धनराशि 28 लाख 21 हजार 986 के सापेक्ष 06 लाख 41 हजार 763 रूपये की धनराशि जमा करवा दी गई है।
इस दौरान प्रवासी उत्तराखण्डी देव रतूड़ी द्वारा गोद लिए गए सुनारगांव तथा कैमरिया सौंणगांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में डीडीओ मो.असलम ने कैमरिया सौंड़गांव एवं सुनारगांव में जु.हा.स्कूल सोलर लाइट तथा पैंटिंग हेतु तैयार किये गये इस्टीमेट के संबंध में जानकारी दी गई। इस पर जिलाधिकारी ने जल्द कलर फाइनल कर टेण्डर प्रक्रिया करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर एसटीओ मनोज कुमार पाण्डेय,सीओ सदर ओशिन जोशी,पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान, एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह,एसडीएम टिहरी संदीप कुमार,सीएमओ श्याम विजय सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
टिहरी।।जनपद के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल से जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में कांग्रेस के शिष्ट मण्डल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात की है।
उन्होंने जनपद में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एडवोकेट शांति प्रसाद भट्ट, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार ,राज्य आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत सदस्य संगठन के अध्यक्ष जिला प्रवक्ता एडवोकेट जयवीर सिंह रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष लखबीर सिंह चौहान कांग्रेस के उपाध्यक्ष गब्बर सिंह नेगी मनीष पंत सुरेंद्र सिंह प्रधान सुरेंद्र कठैत की उपस्थिति में कांग्रेस के शिष्टमंडल ने नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भेंट करते हुए कहा कि जनपद में हो रहे नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जाए जिससे भावी पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सके।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि विद्यालयों में अलग-अलग विषय के जानकारों साइकोलॉजिस्ट एवं पुलिस प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं की समय-समय पर काउंसलिंग की जानी चाहिए जिससे उन्हें नशे की लत से बचाया जा सके और बेहतर भविष्य की ओर संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
उन्होंने कहा जनपद के दूरस्थ क्षेत्र में भांग और अफीम की अवैध खेती भी की जाती है जिसको पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग के द्वारा खत्म कर खेती करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS