टिहरी गढ़वाल।।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम के तहत दर्ज 73 शिकायतें /अनुरोध पत्रों के माध्यम से लोगों की समस्याओं सुना।
जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतें पुनर्वास, आपदा क्षति, लोक निर्माण विभाग, बाल विकास, पेयजल, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, राजस्व, विकास विभाग, पुलिस आदि विभागों से संबंधित रही। जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर शेष प्रकरणों को आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये।
जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में सदस्य क्षेत्र पंचायत पिलखी ने खनन प्रभावित क्षेत्र ग्राम पिलखी में टीन शैड लगाने तथा मैन रोड़़ से पोस्ट ऑफिस ग्राम पिलखी तक इंटरलॉकिंग एवं सीसी मार्ग बनाने हेतु खनन न्यास से धनराशि आंवटित करने की मांग की गई, जिस पर एसडीएम घनसाली को रिपोर्ट और फोटोग्राफ्स उपल्बध कराने को कहा गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य हडियाणा ने चांजी मल्ली/तल्ली जन सम्पर्क मार्ग से प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता, रा.आदर्श हाईस्कूल धमातोली में छात्रों के भोजन करने हेतु टीन शैड बनाने तथा प्रा.वि. चांजी मल्ली में शौचालय का पुनर्निमाण करने की मांग की गई, जिस एसडीएम घनसाली को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।
कार्यक्रम में ग्राम डांडा भैंसकोट के राजूदास ने विकलांग एवं भूमिविहीन होने के कारण आर्थिक सहायता हेतु अनुरोध किया,जिस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।
पूर्व सैनिक चम्बा निवासी मनोज सकलानी ने किसी अन्य द्वारा उनकी भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रूकवाने की शिकायत की गई,जिस पर एसडीएम टिहरी को आवश्यक जांच करने को कहा गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत घर दिलवाने, गजा में शिखर स्कोर्ल्स एकेडमी तक सम्पर्क मोटर मार्ग की निविदा निरस्त करने,ग्राम तल्ला डोबरा में जल संस्थान द्वारा अधूरी पाईप लाइन को पूरा करने, हिण्डोलाखाल शिवपुरी मोटर मार्ग के किमी 06 के 8/10 में मोटर मार्ग के ऊपर मकान के रख-रखाव हेतु सुरक्षा दीवार बनाने आदि अन्य शिकायतें दर्ज की गई।
बैठक में सीडीओ डॉ.अभिषेक त्रिपाठी,पीडी डीआरडीए पुष्पेन्द्र सिंह चौहान,डीडीओ मो.असलम,एसटीओ मनोज कुमार पाण्डेय,सीएमओ डॉ.श्याम पाण्डेय, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार,एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी टिहरी मयुर दिक्षित ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक।
टिहरी गढ़वाल।।(सू०वि०)जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं क्रियाकलापों से संबंधित बैठक लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला उद्यान अधिकारी का थत्यूड़़ में कोल्ड स्टोरेज आंवटन को लेकर लापरवाही बरतने पर,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग नई टिहरी का सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लम्बित शिकायतों के निस्तारण में धीमी प्रगति पर स्पष्टीकरण तलब किया गया।
जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन, तहसील दिवस,बीडीसी बैठक में दर्ज लम्बित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही ‘सरकार जनता के द्वार‘ में दर्ज शिकायतों के संबंध में ऑनरशिप लेते हुए संबंधित विभाग से समन्वय कर समस्याओं का समाधान करने को कहा गया।
इसके साथ ही सेवा का अधिकार एवं अनुशासित प्रदेश से संबंधित रिपोर्ट/आख्या निर्धारित प्रारूप पर प्रत्येक माह समय से उपलब्ध कराने,बंदरों से निजात दिलाने को लेकर प्राथमिकता पर कार्य करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये गये
जिला सेक्टर/राज्य सेक्टर/केन्द्र पोषित योजना/वाह्य सहायतित योजनाओं एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत पुराने लम्बित बीजकों का भुगतान करने तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में किये जाने वाले निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करते हुए वित्तीय एवं भौतिक प्रगति लाने को कहा गया।
इसके साथ बीस सूत्री कार्यक्रम में ‘डी‘ श्रेणी में आने वाले विभागों को कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए ‘ए‘ श्रेणी लाने को कहा गया।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से जनपद में वर्तमान में संचालित एवं नये बनाये जाने वाले गौसदनों एवं संचालन हेतु दी जाने वाली धनराशि की जानकारी लेते हुए सभी एसडीएम को मौके पर जाकर विजिट करने तथा संचालित गौसदनों को उपलब्ध कराई प्रथम किश्त की धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का कहा गया,ताकि द्वितीय किश्त समय से जारी की जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा प्रवासी उत्तराखण्डी देव रतूड़ी द्वारा गोद लिये जनपद टिहरी ब्लॉक भिलंगना के सुनारगांव तथा कैमरिया सौंण गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने को लेकर अद्यतन प्रगति की जानकारी ली गई।
जिला विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि गांवों के पंचायत घरों में एक रूपता रंग-रोगन,सामुदायिक भवन,सोलर लाइट आदि को लेेकर इस्टीमेट बना लिये गये हैं,तटबन्ध का काम शुरू हो चुका है एवं मनरेगा के माध्यम से फल पौधारोपण हेतु योजना तैयार कर ली गई है।
आजीविका हेतु 03 आवेदन होमस्टे के लिए प्राप्त हुए हैं।इसके साथ ही सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपदा क्षति के इस्टीमेट डीडीएमओ को उपलब्ध कराने,आपदा प्रभावित तिनगढ़़ गांव के विद्यार्थियों के स्कूलों में अध्यनरत संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित बीईओ से प्राप्त करने तथा आंगनवाड़ी में पंजीकृत गर्भधात्री महिलाओं एवं शिशुओं का अन्य आंगनवाड़ी में पंजीकरण संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित सीडीपीओ से प्राप्त करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को जिला प्रशासन के साथ इंटर्नशिप के लिए चुना गया था।
जिलाधिकारी ने छात्रों द्वारा उपलब्ध कराये गये 06 प्रोजेक्ट यथा जंगल की आग से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए एलओटी प्रौद्योगिकी का उपयोग, पहाड़ी हाट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों को शहरी बाजारों से जोड़़ना तथा एग्री-कनेक्ट,सरकारी कार्यों के लिए अंशकालिक आधार पर छात्रों को भर्ती करने के लिए पोर्टल,तीर्थयात्रा सड़़कों पर यातायात भीड़़ प्रबन्धन प्रणाली आदि पर संबंधित अधिकारियों को अध्ययन करने एवं अमल में लाने को कहा गया।
बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए पुष्पेन्द्र सिंह चौहान,डीडीओ मो. असलम, एसटीओ मनोज कुमार पाण्डेय,सीएमओ डॉ. श्याम पाण्डेय,एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग।
उत्तराखंड।। पत्रकारों पर बढ़ते हमलों के विरोध में टिहरी के पत्रकारों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन।
टिहरी गढ़़वाल।। टिहरी जनपद के समस्त पत्रकारों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए हाल ही में पत्रकारों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की और उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 1 सितंबर 2024 को ऋषिकेश में शराब तस्करों द्वारा पत्रकार श्री योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला किया गया।
यह हमला न केवल उनकी जान के लिए खतरा उत्पन्न करता है,बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
पत्रकारों ने इस घटना को लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए खतरा बताया।
ज्ञापन में पत्रकारों ने निम्नलिखित मांगें रखीं।
1- घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई।
2- पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
3- राज्य में जनपद/तहसील/ब्लॉक स्तर पर पत्रकारों के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल की स्थापना।
पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल महोदय से आग्रह किया कि इस गंभीर स्थिति पर तत्काल संज्ञान लिया जाए ताकि पत्रकार स्वतंत्र और सुरक्षित माहौल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
जिलाधिकारी ने पत्रकारों की चिंता को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को यथाशीघ्र राज्यपाल महोदय तक पहुंचाया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट,महामंत्री गोविंद पुंडीर,पूर्व अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट,पूर्व महामंत्री अनुराग उनियाल,धनपाल गुनसोला,मधुसूदन बहुगुणा,मुकेश रतूड़ी,बलवीर नेगी,विजय दास,जगत तोपवाल,सौरभ सिंह,सुभाष राणा,संदीप बेलवाल,प्रदीप डबराल,जोत सिंह बगियाल,ज्योति डोभाल समेत तमाम पत्रकार शामिल हैं।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS