पहाड़ों में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे बाघों के हमले से स्थानीय लोगों में बन रहा डर का माहौल।
कंडीसौड़।। विकासखंड थौलधार की ग्राम पंचायत जसपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती विजय देवी खंडूड़ी पर आज प्रातः 9.30 बजे के लगभग बाघ ने किया हमला।
ग्राम प्रधान विजय देवी बाघ के हमले से बुरी तरह घायल हुई जिनको ग्रामवासियों के द्वारा कंडीसौड़़ हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा उनको उपचार देकर घर भेज दिया गया है।
प्रधान पति मनोज खंडूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी धर्मपत्नी जो वर्तमान मे गांव की प्रधान है वह अपने गांव के सौड़़ नामे तोक में गांव की कुछ महिलाओं के साथ अपने खेतो में घास काट रहे थे जहां पर झाड़ियों में छुपे हुए बाघ ने उन पर हमला कर दिया जिसके कारण कुछ लोगों ने बाघ को भगाने की कोशिश की जिस पर बाघ ने प्रधान विजय देवी पर जबरदस्त हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि जब गांव की महिलाएं खेतो मे काम कर रही थी तभी यह घटना हुई खेतों मे काम कर रही महिलाओ ने हल्ला मचाया तब जाकर बाघ ने छोड़ा लेकिन बाघ वहीं खेतो में छुप गया था।
उन्होंने बताया की गांव से 15/16 पुरुष उसे भगाने गये लेकिन वो न तो डर रहा था न भाग रहा था।
मनोज खंडूड़ी ने बताया कि अब ऐसे में पहाड़ों की महिलायें कैसे पहाड़़ मे रह कर काम करें।
भाजपा मंडल अध्यक्ष थौलधार रामचंद्र खंडूड़ी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में यह पहली घटना है क्योंकि हमारा गांव जसपुर तहसील कंडीसौड़,ब्लॉक थौलधार बिल्कुल गंगोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग पर बिल्कुल रोड़ के पास स्थित है दिन भर यहां पर भारी ट्रैफिक चलता है गांव के नीचे विशाल टिहरी झील है इतने शोरगुल होने के बाबजूद भी बाघ घूम रहा है और हमला कर रहा है।
उन्होने कहा कि वन विभाग अवगत कराया गया कि क्षेत्र में शीघ्र पिंजरा लगाकर इस बाघ को पकड़ा जाये या आदम खोर घोषित किया जाये जिससे कि आगे कोई ऐसी घटना घटित न हो।
जसपुर चक वन रेंज फोरेस्ट गार्ड नरेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग विभाग द्वारा साणों सैनसारी जसपुर में वन कर्मियों द्वारा लगातार गस्त की जा रही है।
उन्होंने बताया कि गांव वालों ने बाघ को पकड़ने के लिए विभाग से पिंजरा लगाने व मुहावजे की मांग की गई है जिस पर हमारे द्वारा उच्च स्तरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS