थाना छाप पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी रिंकू नैनवाल को उसके घर किया गिरफ्तार।
छाम/कडींसौड़।।जिला टिहरी गढ़वाल के थाना छाम से थानाध्यक्ष सुखपाल मान के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 20.4.2024 को श्री अलेल चंद रमोला द्वारा थाना हाजा पर उपस्थित होकर सूचना दी गई थी कि दिसंबर 2023 व जनवरी 2024 में रिंकू नैनवाल पुत्र सदानंद नैनवाल निवासी ईश्वर विहार कॉलोनी तपोवन रोड पानी की टंकी के पास थाना रायपुर जनपद देहरादून द्वारा उसके बेटे की नौकरी लगवाने के संबंध में 148500 रुपए लिए थे परंतु रिंकू नैनवाल ने ना तो उनके बेटे की नौकरी लगवाई और ना ही अब वह पैसे वापस कर रहा है रिंकू नैनवाल ने हमें विश्वास में लेकर हमारे साथ धोखाधड़ी कर हमारे पैसों का गबन कर लिया है।
तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 7/24 धारा 406 ,420 आईपीसी पंजीकृत किया गया श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा मुकदमा उपरोक्त में सभी मौखिक एवं दस्तावेजी सबूतों को संकलित करने तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया था।
उपरोक्त मुकदमे में गहनता से विवेचना करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध सभी मौखिक एवं दस्तावेजी साक्ष्य संकलित किए गए तथा अभियुक्त को उसके मसकन पर तलाश किया गया तो अभियुक्त अपने मसकन से लगातार फरार चल रहा था इसके संबंध में माननीय न्यायालय को अवगत कराते हुए अभियुक्त रिंकू नैनवाल के गैर जमानती वारंटी जारी कराए गए थे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दिनांक 19.8.2024 को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त रिंकू नैनवाल रक्षाबंधन पर अपने घर आया हुआ है।
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय टिहरी के पर्यवेक्षण में थाना छाम पुलिस द्वारा आज दिनांक 20.8.2024 को प्रातःअभियुक्त रिंकू नैनवाल के मसकन पर दबिश देकर अभियुक्त रिंकू नैनवाल को गिरफ्तार किया गया समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता।
रिंकू नैनवाल पुत्र सदानंद नैनवाल निवासी ईश्वर विहार कॉलोनी रोड निकट पानी की टंकी थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 33 वर्ष
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-अ0उ0नि0 जुगल किशोर भट्ट
2-कां0ना0पु0 163 रविंद्र राणा
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS