आज शाहजहांपुर जेल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अभिनव प्रयोग किया गया। कारागार में निरुद्ध बंदियों से सैकड़ो की तादाद में पुरुष और महिला परिजन मिलने आते हैं अतः यह विचार किया गया कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश सुदूर ग्रामीण परिवेश तक फैले अतः क्यों न हर महिला और पुरुष परिजनों को एक एक उपयोगी पौधा भेंट किया जाए इससे न केवल वे पौधारोपण करेंगे बल्कि उनमें यह संदेश जाएगा कि पौधारोपण के द्वारा पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता है जिससे वह और अधिक से अधिक वृक्षारोपण की तरफ उन्मुख होंगे और हम हो रहे जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों से बचाव की दिशा में कुछ हाथ बटा सकेंगे।
इसके लिए कारागार में बंदियों से मिलने पधारे सभी महिला एवं पुरुष परिजनों को एक-एक उपयोगी पौधा जेल अधीक्षक के द्वारा भेंट किया गया। पौधा भेंट करते समय सभी महिला एवं पुरुष परिजन पौधे लेने टूट पड़े यह उत्साह देखकर बहुत अच्छी अनुभूति हुई और महसूस हुआ कि यह विचार तो जन मानस में बहुत अच्छी सीख दे गया ।
भेंट किए गए विभिन्न प्रकार के पौधों में नींबू कटहल अमरूद सी सम पिलखान गुलमोहर सुरेश आदि शामिल थे अधिकांश परिजनों के द्वारा कटहल अमरूद नींबू के पौधों को ज्यादा पसंद किया।
पौधा भेंट करते समय सभी महिला एवं पुरुष परिजनों को यह समझाया भी गया कि वह इस पौधे को अवश्य ही लगे तथा अपने पास पड़ोसियों को भी प्रेरित करें कि वह भी पौधे जरूर लगाए उन्हें यह भी समझाया गया कि अभी पीछे गर्मी ने जो अपना तांडव दिखाया तथा जो मौसम में अजीबोगरीब बदलाव देखने को मिल रहे हैं वह सब पर्यावरण असंतुलन की वजह से ही है। अगर आप लोग अपने-अपने गांव क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे तो एक तरफ जहां गर्मी कम होगी और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी उससे सभी को फायदा मिलेगा और वर्षा आदि भी नियमित और संतुलित होगी।
COMMENTS