जिला टिहरी गढ़वाल की आज की विभिन्न खबरें यहां पढ़ें।
टिहरी गढ़वाल।। टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में प्रशासन एवं प्रेस के संबंधों को अधिक सशक्त बनाने,शासन-प्रशासन की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित-प्रसारित करने एवं पत्रकार उत्पीड़़न/समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई।
जिला कलेक्ट्रेट के बैठक सभागार में आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि जनपद में पत्रकार उत्पीड़़न का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है।
सदस्यों ने जनहित एवं पत्रकारों से संबंधित मुद्दों को उठाते हुए उत्तराखण्ड संकट ग्रस्त वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना में शिथलीकरण करने,मान्यता प्राप्त पत्रकारों को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की तर्ज पर टीजीएमओ की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा मुहैया कराने,पर्वतीय जनपदों से प्रकाशित समाचार पत्रों को सजावटी विज्ञापन का अतिरिक्त रूप से लाभ दिये जाने की मांग की गई।
जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु उच्च स्तर पर पत्राचार करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर समिति के सदस्यों द्वारा नशामुक्त ग्रामीण बाजार बनाये जाने तथा जामणीखाल बाजार में संबंधित विभाग के माध्यम से सड़़क पर नाली निर्माण करवाये जाने का अनुरोध किया गया।
जिलाधिकारी ने नशामुक्त ग्रामीण बाजार को लेकर एएसपी को जामणीखाल में रेण्डमली चेंकिंग कर चालान की कार्यवाही करने को कहा गया।
उन्होंने कहा कि सभी कार्य व्यवस्थित रूप से हो सके और मीडिया की स्वतंत्रता भी बरकरार रहे तथा समाज को सही दिशा मिल सके इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रेस प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की गई।
बैठक में समिति के सदस्य एएसपी जे.आर.जोशी,दया शंकर पाण्डेय (संपादक साप्ताहिक तरूण हिन्द),सूर्य चन्द्र सिंह चौहान (संपादक साप्ताहिक अन्तरिक्ष टाइम्स),शीशपाल सिंह रावत (संपादक साप्ताहिक नदी घाटी एवं पहाड़),अरविन्द नौटियाल संवाददाता सहारा समय टी.वी, सदस्य सचिव/प्रभारी डीआईओ भजनी भण्डारी,कनिष्ठ सहायक सूचना कार्यालय धीरेश सकलानी उपस्थित रहे।
थाना देवप्रयाग के अन्तर्गत पुलिस ने चलाया जन जागरुकता अभियान।
टिहरी पुलिस ने नए कानून,ट्रेफिक नियम,साइबर क्राइम, नशा मुक्ति के संबध में चलाया जन-जागरूकता कार्यक्रम
देवप्रयाग।।अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज भरपूर देवप्रयाग में नए कानून, ट्रेफिक नियम, साइबर क्राइम,नशा मुक्ति के संबध में टिहरी पुलिस ने चलाया गया जन-जागरूकता कार्यक्रम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज भरपूर देवप्रयाग में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं गुरुजनों को नए आपराधिक कानूनों ,नशा मुक्ति ,साइबर क्राइम, महिला एवं बाल अपराध तथा यातायात के नियमों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जन- जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 106 छात्र – छात्राओं एवम 08-10 गुरुजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा वाहन दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षात्मक कार्यों हेतु अनटाईड फण्ड से 23 लाख 18 हजार रूपये की धनराशि की गयी आंवटित।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा विगत दिनों जनपद मुख्यालय शहर क्षेत्रान्तर्गत हुई वाहन दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए शहर के आन्तरिक मार्गाे में सुरक्षात्मक कार्यों हेतु अनटाईड फण्ड से 23 लाख 18 हजार रूपये की धनराशि आंवटित की गयी है।
इस धनराशि से शहर में स्थित विद्यालयों/अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु शहर के आन्तरिक मार्गाे में Traffic Calming Measures (Speed Breaker इत्यादि) लगाने के कार्य किये जायेंगे।
उक्त कार्यों हेतु अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो.नि.वि. नई टिहरी को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को तत्काल शहर के आन्तरिक सडकों पर मानकों के अनुरूप सुरक्षात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
टिहरी गढ़वाल में सड़क दुघर्टना: पिपोला टिपरी के पास वाहन खाई में गिरा दो व्यक्तियों के घायल होने की खबर।
आज दिनांक 18.07.24 को समय लगभग 04.45 बजे एक सड़़क हादसा हुआ। वाहन नंबर UK 14 TA 3390 ग्राम पिपोला टिपरी के पास अनियंत्रित होकर 10 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए हैं।
घायलों की पहचान आनंद सिंह (32 वर्ष), पुत्र विजय सिंह, निवासी ग्राम खांड, थाना न्यू टिहरी और मोनू (31 वर्ष), निवासी भानियाला, देहरादून के रूप में हुई है। दोनों घायलों को तत्काल नंदगांव हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों के परिवार को सूचित कर दिया गया है।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS