साहिल गौतम और अर्पिता गौतम का नया गाना "सोहणा शराबी" हुआ रिलीज।
बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके भाई बहन की जोड़ी साहिल और अर्पिता ने दुबारा एक नया सॉन्ग निकाला है जिसका टाइटल है मेरा सोहणा शराबी गाना रिलीज कर दिया है और यह गाना किसी गलत मकसद से नहीं बल्कि मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया है ।
इस गाने को बिलासपुर के लुहनू मैदान और जिला बिलासपुर की हसीन वादियों में शूट किया है।इस गाने को पंकज नरोटा और जे जे ठाकुर द्वारा संगीत दिया गया है।विवेक गर्ग,विजय ठाकुर द्वारा वीडियो शूट किया गया है। नटराज स्वास्तिक मंच के कलाकारों ने इस वीडियो में नृत्य प्रस्तुत किया है और अर्पित ,पायल,विजय,शुभी,और पंकज ने इस गाने में अपनी भूमिका निभाई है।इस मौके पर शुभम शर्मा,विजय ठाकुर,पंकज,सुमित और मुकेश भिबोरिया आदि मौजूद थे।
COMMENTS