लोकसभा चुनाव में विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह से खारिज करने की अपील की
डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा के पिता संतोख सिंह रंधावा ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का स्वागत किया था और इसके लिए इंदिरा गांधी का आभार व्यक्त किया
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि अकाली दल सभी को प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्हाने आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी पर लोगों का जाति और साम्प्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है।
अकाली दल अध्यक्ष ने पार्टी उम्मीदवार डाॅ. दलजीत सिंह चीमा के समर्थन में दीना नगर, भोआ, सुजानपुर और पठानकोट में विशाल रैलियों को संबोधित करते हुए कहा,‘‘ चुनावी लाभ के लिए एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है। यह बेहंद निंदनीय है। उन्होने कहा कि एक फीसदी आबादी वाले लोगों के पास देश पर उतने ही अधिकार हैं, जितने कि 99 फीसदी आबादी के पास हैं।
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने इस बात पर जोर देते हुए कि संसदीय चुनावों में विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह से खारिज कर दिया जाएगा। उन्होने कहा,‘‘ हम पहले ही हरियाणा और दिल्ली में विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ एक विद्रोह देख रहे हैं। पंजाब में लोगों ने शिरोमणी अकाली दल को वोट देने का मन बना लिया है, क्योंकि यह एक क्षेत्रीय ताकत है जो पंजाब को सबसे पहले रखने के लिए प्रतिबद्ध है, और राज्य के सबसे महत्वपूर्ण मुददों जैसे नदी जल और राजधानी चंडीगढ़ पर कभी समझौता नही करेगा।
सरदार बादल ने पंथ के धार्मिक संस्थानों को सुरक्षा के लिए अकाली दल को मजबूत करने की वकालत करते हुए कहा कि आरएसएस ने तख्त श्री हजूर साहिब और श्री पटना साहिब का प्रबंधन अपने हाथों में ले लिया है। यहां तक कि हरियाणा के लिए एक अलग गुरुद्वारा कमेटी बनाने के लिए शिरोमणी कमेटी को तोड़ दिया गया है। उन्होने कहा,‘‘ अब समय आ गया है कि आप धार्मिक संस्थानों को निशाना बनाने वाली और उन्हे कमजोर करने वाली पार्टियों को खारिज करें ।’’
अकाली दल अध्यक्ष ने पंजाबियों से अगले महीने मतदान केंद्रों पर वोट डालते जाते समय 1 जून 1984 को याद रखने की अपील करते हुए कहा,‘‘ इंदिरा गांधी ने श्री दरबार साहिब पर टैंकों और तोपों से हमला किया और यहां तक कि श्री अकाल तख्त साहिब को भी तबाह कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत दिल्ली और अन्य जगहों पर सिखों का कत्लेआम किया गया। कांग्रेस द्वारा सिख समुदाय और मानवता के खिलाफ किए गए इन पापों को हरगिज माफ नही किया जा सकता।’’
सरदार बादल ने यह भी बताया कि पिछले सात सालों में इस हलके में सभी विकास कार्य ठप्प हो गए हैं। उन्होने कहा,‘‘ बहुत सारे पुलों का निर्माण जरूरी है, लेकिन पिछली कांग्रेस और आप सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नही किया है। यहां तक कि इस क्षेत्र को पर्यटन केंद्र में बदलने की मेरी सोच को थीन बांध पर्यटन प्रोजेक्ट को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। आप सरकारों की दिलचस्पी केवल अवैध खनन को खुली छूट देने में हैं, जिसके कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो गया है, यहां तक कि सेना का बुनियादी ढ़ांचा भी खतरे में पड़ गया है।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए पार्टी उम्मीदवार डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवपर सुखजिंदर सिंह रंधावा के पिता ने आॅपरेशन ब्लू स्टार का स्वागत किया था और तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में ऐसा करने के लिए इंदिरा गांधी को धन्यवाद दिया था। उन्होने कांग्रेस उम्मीदवार पर इस हलके में ईसाई समुदाय की बेटियों के चरित्र हनन मे शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होने कहा,‘‘ इस अंहकारी को सबक सिखाने का समय आ गया है और प्रकृति ने उसे उसके परिवार के पापों की याद दिलाने के लिए 1 जून की तारीख रखी है।’’
इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं में कमलजीत चावला, रवि मोहन और सुरिंदर सिंह मिंटू उपस्थित थे।
COMMENTS