आज शाहजहांपुर जेल में एचडीएफसी बैंक, टाउन हॉल शाखा, शाहजहांपुर एवं डॉक्टर बी एन बहल मेमोरियल हॉस्पिटल शाहजहांपुर के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अक्सर हमारे शरीर में विभिन्न कारणों से खून की कमी हो जाती है जिसमें बीमारी ,कुपोषण, अथवा दुर्घटना आदि से अत्यंत रक्त का निकल जाना।जीवन बचाने के लिए खून चढाने की जरूरत पडती है। दुर्घटना,रक्तस्त्राव,प्रसवकाल और ऑपरेशन आदि अवसरों में शामिल है, जिनके कारण अत्यधिक खून बह सकता है और इस अवसर पर उन लोगों को खून की आवश्यकता पड़ती है।
थेलेसिमिया,ल्यूकिमिया,हीमोफिलिया जैसे अनेंक रोगों से पीडित व्यक्तियों के शरीर को भी बार-बार रक्त की आवश्यकता रहती है अन्यथा उनका जीवन खतरे में रहता है। जिसके कारण उनको खून चढाना अनिवार्य हो जाता है।
इस रक्तदान शिविर का आयोजन इस भावना के अनुरूप किया गया कि बीमार, प्रसवकाल में मां अथवा दुर्घटना आदि के समय अत्यधिक खून निकल जाने से किसी की जान न चली जाए तथा उसे आसानी से खून उपलब्ध हो सके।
इस रक्तदान शिविर में आधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
डाक्टर रश्मि बहल,डॉक्टर बी एन बहल मेमोरियल हॉस्पिटल शाहजहांपुर द्वारा अपनी टीम के साथ रक्तदान शिविर का संचालन किया तथा जरुरी जांच व रक्तदान के बाद के एतिहात का पालन कराया। तथा उन्हें आवश्यक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए गए।
एचडीएफसी बैंक की तरफ से विहान मिश्रा, स्वाति सक्सेना ,श्याम शुक्ला आदि ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का गिफ्ट भेंट कर उत्साह बढाया।
कारागार की तरफ से जेल अधीक्षक मिजाजीलाल, जेलर राजेश कुमार पाण्डेय, उप जेलर के के पाण्डेय, सुरेंद्र कुमार गौतम आदि ने उपस्थित होकर व्यवस्था को संभाला।
COMMENTS