नेशनल लोक अदालत में 3120 केस पेश, जिस मे से 1829का निपटारा
46184069 रुपए के अवार्ड पास किए गए
पठानकोट (दीपक महाजन): जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के चेयरमैन कम डिस्टिक एंड सेशन जज जितेंद्र पाल सिंह खुरमी की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर मलिकपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस सबंधी जानकारी देते हुए डिस्टिक एंड सेशन जज जितेंद्र पाल सिंह खुरमी ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में 07 बेंच लगाए गए, जिसमे रबदीप सिंह हुदल एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, प्रितपाल सिंह एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज फैमली कोट, मानव सी.जे.एम., डेज़ी बांगड़ जज सीनियर डिवीजन, चंदनहंस सिवल जज जूनियर डिवीजन, गुरदेव सिंह सिवल जज जूनियर डिवीजन, परमिंदर सिबल जज जूनियर डिवीजन जुडीशियल बैंच का आयोजन किया गया। कार्यकारी मजिस्ट्रेट रिवेन्यू के बैंच का आयोजन भी किया गया ।
सेशन जज जितेंद्र पाल सिंह खुरमी ने बताया कि लोक अदालत कुल 3120 केस पेश हुए जिनमे 1829 केसों का आपसी सहमति के साथ निपटारा किया गया । उन्होंने बताया कि 46184069 रूपये अवार्ड पास किए गए। उन्होंने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में घरेलू बिबाद, जमीनी विवाद,बैंक रिकवरी केस, मोटर व्हीकल दुर्घटना मुआवजा केस। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में किसी भी पार्टी की हार नहीं होती है बल्कि दोनों ही पार्टियों जीत कर जाती है और इसमें लगी हुई कोर्ट फीस भी वापस कर दी जाती है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सभी को सस्ता तथा आसन न्याय मिलता है और कोर्ट फीस भी वापस लौटा दी जाती है, इसलिए हम सबको इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए ताकि भाईचारे की भावना बनी रहे। इस मौके पर सीजेएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी रंजीव पाल सिंह चीमा भी उपस्थित थे।
COMMENTS