पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए 15 दिसंबर को वाइस कैंप का आयोजन किया जाएगा- जिला रक्षा सेवाएं कल्याण अधिकारी
पठानकोट, 11 दिसंबर 2023-(दीपक महाजन) कमांडर बलजिंदर विर्क (सेवानिवृत्त) जिला रक्षा सेवा कल्याण अधिकारी, पठानकोट ने बताया कि सेना द्वारा सिख लाइट इन्फेंट्री रिकॉर्ड ऑफिस फतेहगढ़ (यूपी) के विशेषज्ञों की एक टीम 15 दिसंबर को जिला रक्षा सेवा कल्याण में पहुंच रही है। कार्यालय, पठानकोट (डीएसी कॉम्प्लेक्स, बी ब्लॉक, कमरा नंबर: 345)। इस टीम द्वारा जिला पठानकोट से संबंधित सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की रिकॉर्ड कार्यालय/पेंशन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए एक वाइस कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
कमांडर बलजिंदर विर्क (सेवानिवृत्त) ने कहा कि केवल सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के पूर्व सैनिक और उनके परिवार रिकॉर्ड ऑफिस/पेंशन या किसी अन्य समस्या या किसी केस पेडिंग से संबंधित हैं, वे इस अवसर पर अपनी सेना और सिविल से संबंधित दस्तावेजों से संपर्क करें। 15 दिसंबर को सुबह 9 बजे जिला रक्षा सेवा कल्याण कार्यालय, पठानकोट पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
COMMENTS