टिहरी।। जन समस्याओं के निस्तारण हेतु सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जन शिकायतें सुनी गई।
जनता दरबार के दौरान 35 शिकायतें/फरियादें दर्ज की गई।
जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में सम्पन्न जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम-ग्वाड लगातोक कण्डा, नरेन्द्रनगर की नीमा देवी द्वारा अनुसूचित जाति की बस्ती हेतु पैदल रास्तों की मरम्मत की मांग की गई,जिस पर जिलाधिकारी ने सीडीओ को मनरेगा के माध्यम से जल्द नियमानुसार पैदल मार्ग निर्माण के निर्देश दिये।
ग्राम जामणी पट्टी नगुण के अमर सिंह द्वारा जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन दिलाये जाने की मांग पर जल निगम चम्बा को तत्काल कार्यवाही करने,ग्राम उठड़ पट्टी खास,जाखणीधार निवासी अनिल सिंह द्वारा बांध परियोजना से प्रभावित हुई भूमि के बदले भूमि चाहने के सम्बन्ध में, ग्राम कोल्टी जौनपुर के सुरेश पंवार द्वारा मवाणा में लोनिवि द्वारा सड़क कटान में एक ग्रामीण के मकान के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत तथा ग्राम पंचायत कोल्टी में घेरबाड़ करने की मांग की गयी जिस पर ईई लोनिवि थत्यूड़ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम फलसारी गजा की ममता देवी द्वारा परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण रोजगार एवं आर्थिक सहायता दिलये जाने की मांग पर उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर को आर्थिक सहायता देने हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम भटकण्डा के वीरदास द्वारा डूब क्षेत्र में जमीन के शेष 30 प्रतिशत भुगतान कराये जाने की मांग पर अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पुजाल्ड़ी विकासखंड चम्बा के गुरू प्रसाद लेखवार द्वारा अपनी खेतों का मुयाना कराये जाने की मांग पर एसडीएम टिहरी को जांच करवाने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय योजनाओं की समीक्षा की।
टिहरी।।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय योजनाओं के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक की गई।
30 सूत्रीय कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय कार्यकलापों के सम्पादन हेतु वार्षिक कलैण्डर का संशोधित विवरण तत्काल उपलब्ध कराने के साथ ही सभी बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही कर पोर्टल पर भी अपलोड करने के निर्देश दिए गये। सार्वजनिक सेवा प्रदान करने और नागरिकों के कल्याण को बढ़ावा देने हेतु कार्यालय अवधि के उपरान्त सार्वजनिक सम्पत्ति को नागरिकों द्वारा उपयोग हेतु उपलब्ध कराये जाने संबंधी मार्गदर्शिका के संबंध में अवगत कराते हुए जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त एसडीएम एवं विभागीय अधिकारियों को ऐसे स्थल चिन्ह्ति करने, सूची उपलब्ध कराने एवं समिति बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।
सीएम हेल्पलाइन के अन्तर्गत एल-1 एवं एल-2 स्तर पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी शिकायतकर्ताओं से ऑनलाइन वार्ता कर समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बैठक में जल जीवन मिशन, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, ई-ऑफिस, अपणो स्कूल अपणु प्रमाण, हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश, अटल आयुष्मान योजना, विभागीय परिसम्पत्तियों पर अतिक्रमण, पीएम आवास योजना आदि कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार,आईएएस प्रशिक्षु आशिमा गोयल,एएसपी वी.डी. डोभाल, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार,एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूंड़ी, समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला,डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS