बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा M.V Act, Excise Act एवं पुलिस एक्ट के चालान बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
टिहरी।। पुलिस कार्यालय नई टिहरी में किया गया मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जनपद की सड़कें खराब होने के चलते पुलिस कार्यालय में V.C के माध्यम से जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए कई दिशा निर्देश जारी किए गए ।
एसएसपी द्वारा धोखाधड़ी के मुकदमों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन प्रहार''के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा C.M हैल्पलाईन पोर्टल में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से थानाध्यक्ष स्वयं पोर्टल के माध्यम से ही बात करेंगे और शिकायतकर्ता की समस्या का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे ।
बरिष्ठ एसएसपी के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जो भी थानाध्यक्ष लापरवाही करेंगे उन्हें थाने से हटाकर उनके विरुद्द विभागीय कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी ।पुलिस मुख्यालय द्वारा गुमशुदा बच्चों/महिलाओं की तलाश हेतु दिनांक 01/09/2023 से चलाए जाने वाले ऑपरेशन स्माईल अभियान की सफलता हेतु जिलास्तर व थाना स्तर पर टीमों का गठन करते हुए सभी थाना प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की विक्री करने वालों के विरुद्द NDPS Act,के अंतर्गत कार्यवाहियों को बढ़ाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सात वर्ष से कम सजा वाले अपराधों में 41 (A) CRPC के अनुपालन हेतु मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए ।
एसएसपी के द्वारा मानसूनी सीजन को देखते हुए तथा कई क्षेत्रों में भारी बारिश के दृष्टिगत,जिससे की आपदा की संम्भावना बनी हुई, उस स्थिति को देखते हुए सभी थानाध्यक्षों एवं चौकी प्रभारियों को मय आपदा उपकरणों के तैयारी हालत में रहने हेतु आदेशित किया गया ।
एसएसपी द्वारा लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।
मासिक अपराध गोष्ठी में श्री जोधराम जोशी अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल,श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी (C.O ट्रैफिक),श्रीमती ओसिन जोशी CO ऑप्स/टिहरी गढ़वाल, एवं जनपद मुख्यालय के समस्त थाना प्रभारी/समस्थ शाखा प्रभारी मौजूद रहें।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS