अज्ञात लावारीस अवस्था में मिली 14 वर्ष की नाबालिग बालिका
अज्ञात नाबालिग बालिका को दिया गया संरक्षण - गायत्री दुबे
सोनभद्र। थाना राबर्ट्सगंज अन्तर्गत पुरब मुहाल कस्बे में एक चौदह वर्ष की नाबालिग बालिका अज्ञात लावारीस अवस्था में पायी गयी जिसको मौके पर उपस्थित लोगो द्वारा तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई टीम को दिया गया टीम द्वारा तत्काल मौकेपर पर अज्ञात नाबालिग बालिका को अपने अभिरक्षा में लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा पर बालिका की काउन्सलिग की गयी बालिका द्वारा अभी अपने माता-पिता या घर के बारे मे स्पष्ट नही बता पा रही है बालिका के संरक्षण के दृष्टिगत बाल कल्याण समिति द्वारा बालिका को संस्था मे आवासित करवादिया गया है जिसके सम्बन्ध में ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि अज्ञात नाबालिग बालिका के माता-पिता व परिजनों के सम्बन्ध में पता लगाया जा रहा है और बालिका की पुनः काउन्सलिग भी करायी जायेगी जिससे बालिका के संबंध मे जानकारी प्राप्त हो सके मौकेपर जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, वीणा राव सुधीर कुमार शर्मा दीपिका सिंह आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS